केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है
इस सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण में तीन रेंज, तीन समूह केंद्र, 13 नियमित बटालियन व 02 महिला बटालियन हैं। द्रुत कार्य बल की दो बटालियनें (100 बटा0, अहमदाबाद गुजरात एवं 102 बटा0, तलोजा, नवी मुम्बई) एवं एक एमएचए रिजर्व बटालियन जो कि 242 बटा. परिचालनिक नियेंत्रण में हैं।