केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

श्री बीरेंद्र कुमार टोप्पो

श्री बीरेंद्र कुमार टोप्पो

महानिरीक्षक, प0 जोरहाट सेक्टर

महानिरीक्षक का संदेश

श्री नरेंद्र मोदी

भारत के माननीय प्रधान मंत्री
भारत के माननीय प्रधान मंत्री

श्री अमित शाह

भारत के गृह मंत्री
भारत के गृह मंत्री
सुर्खियां
   भर्ती संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल https://rect.crpf.gov.in/ देखें। सीआरपीएफ में कैंटीन स्टाफ और कांस्टेबल हेल्पर की भर्ती का उल्लेख करने वाली किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।    सभी सेवानिवृत्त कार्मिक कृपया अपना व्यक्तिगत डेटा वेटरन ऐप में अपडेट करें। इससे आपको अपने अधिकारों और लाभों के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।    नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग और सहायता मांगने के लिए- DIAL - 1933(TOLL FREE)/ Email on www.ncbmanas@gov.in.    साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए, 1930 पर कॉल करें और साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर जाएं।    कृपा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं सम्मान राशी देने के लिए वेबसाइट www.bharatkeveer.gov.in पर जाएं

परिचालन जोरहाट सेक्टर

जोरहाट नगर 26.75 डिग्री उत्तर तथा 94.22 डिग्री पूर्व में स्थित है। यह जिला उत्तर में लखीमपुर जिला तथा दक्षिण में नागालैण्ड राज्य एवं पूर्व में षिवसागर तथा पष्चिम में गोलाघाट से घिरा हुआ है । ’’जोरहाट’’ अथवा ’’जोरेहाउट’’ का अर्थ है दो हाट या मण्डी - ’’मछरहाट’’ एवं ’’चैकीहाट’’ जोकि 18वीं सदी से ही भुगदोई नदी के दो किनारों पर स्थित है। सन 1794 में अहोम राजा गौरीनाथ सिंघा नें अपनी राजधानी सिबसागर (तत्समय ’’रंगपुर’’) से जोरहाट को बनाया । यह नगर बहुत ही खुषहाल तथा व्यवसायिक केन्द्र के रूप में जाना जाता था। लेकिन सन 1817 से 1824 के दौरान बर्मा द्वारा अनेक आक्रमण करके इस नगर को पूरी तरह से नश्ट कर दिया था। तत्पष्चात डेविड स्काट और कैप्टन रिचर्ड की अगुवाई के यहां अंग्रेजी फौज का आगमन हुआ। पहले जोरहाट अविभाजित सिबसागर जिले का उप मंडल था। वर्श 1983 में जोरहाट को सिबसागर का विभाजन और पढ़ें

The government performance
भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
स्वच्छ भारत अभियान
आयुष मंत्रालय
महात्मा गांधी की 50वीं जयंती
My Gov
Azadi Ka Amrit Mahotsav