केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

श्री दानेश राणा

श्री दानेश राणा

IG, NES

IG's Message

श्री नरेंद्र मोदी

भारत के माननीय प्रधान मंत्री
भारत के माननीय प्रधान मंत्री

श्री अमित शाह

भारत के गृह मंत्री
भारत के गृह मंत्री
सुर्खियां
   भर्ती संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल https://rect.crpf.gov.in/ देखें। सीआरपीएफ में कैंटीन स्टाफ और कांस्टेबल हेल्पर की भर्ती का उल्लेख करने वाली किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।    सभी सेवानिवृत्त कार्मिक कृपया अपना व्यक्तिगत डेटा वेटरन ऐप में अपडेट करें। इससे आपको अपने अधिकारों और लाभों के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।    नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग और सहायता मांगने के लिए- DIAL - 1933(TOLL FREE)/ Email on www.ncbmanas@gov.in.    साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए, 1930 पर कॉल करें और साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर जाएं।    कृपा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं सम्मान राशी देने के लिए वेबसाइट www.bharatkeveer.gov.in पर जाएं

उत्तर पूर्वी सेक्टर

पूर्वोत्तर क्षेत्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय, मेघालय राज्य के अन्तर्गत शिलांग में स्थित है। इस सेक्टर की स्थापना सन् 1976 में सेक्टर-4 के रुप में की गई थी तथा 1987 में इसका नाम बदलकर पूर्वोत्तर सेक्टर कर दिया गया । इस सेक्टर के स्थापना के समय भारतवर्ष के पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी सात राज्यों अर्थात असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम के परिचालनिक नियंत्रण का उत्तरदायित्व इसे सौंपा गया था । सन् 1994 में मणिपुर और नागालैंड सेक्टर की स्थापना उपरांत उक्त राज्यों का उत्तरदायित्व मणिपुर व नागालैंड सेक्टर को सौंपा गया तथा सन् 1997 में त्रिपुरा सेक्टर की स्थापना किए जाने के पश्चात् त्रिपुरा और मिजोरम राज्य का उत्तरदायित्व त्रिपुरा सेक्टर को सौंप दिया गया । सन् 2005 में जोरहाट परिचालन सेक्टर की स्थापना की गई जिसमें अरूणाचल प्रदेश व उपरी असम के 12 जिलों का परिचालनिक उत्तरदायित्व सौंपा गया । वर्तमान में पूर्वोत्तर सेक्टर को मेघालय राज्य के साथ साथ निचले तथा मध्य असम के 12 जिलों का उत्तरदायित्व सौंपा गया है जिसका निर्वहन यह क्षेत्र भली भांती कर रहा है । इस सेक्टर के अधीन दो ग्रुप केन्द्र गुवाहाटी तथा सिलचर में स्थित है । इसके अतिरिक्त ग्रुप केन्द्र सिलचर के परिसर में 50 बिस्तरों का एक कम्पोजिट अस्पताल स्थापित है जहां जवानों तथा उनके परिवार हेतु चिकित्सा सेवाएं भली-भांती उपलब्ध कराई जाती हैं । पूर्वोत्तर सेक्टर के परिचालनिक अधिकारिक क्षेत्र के अन्तर्गत 02 परिचालनिक रेंज क्रमशः गुवाहाटी तथा बोगाईगांव, सक्रिय रुप से कार्यशील हैं । इसके अतिरिक्त शस्त्र कार्यशाला-3 भी इस सेक्टर के अधीन ग्रुप केन्द्र गुवाहाटी परिसर में स्थापित व कार्यशील है। इस क्षेत्र के अधीन तैनात 11 परिचालनिक बटालियनों ने उच्च व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए समय – समय पर विभिन्न उपलब्धियां हासिल करती आई हैं तथा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विभिन्न सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से जनता व पुलिस बलों के बीच की दूरी को कम करने तथा उनके ह्रदय में वर्दी के प्रति संवेदनशील मानवीय छाप स्थापित करने में निरंतर प्रगतिशील रही हैं।

The government performance
भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
स्वच्छ भारत अभियान
आयुष मंत्रालय
महात्मा गांधी की 50वीं जयंती
My Gov
Azadi Ka Amrit Mahotsav