केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

सुश्री कविता जालान

सुश्री कविता जालान

IG,NES

महानिरीक्षक का संदेश

श्री नरेंद्र मोदी

भारत के माननीय प्रधान मंत्री
भारत के माननीय प्रधान मंत्री

श्री अमित शाह

भारत के गृह मंत्री
भारत के गृह मंत्री

उत्तर पूर्वी सेक्टर

पूर्वोत्तर क्षेत्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय, मेघालय राज्य के अन्तर्गत शिलांग में स्थित है। इस सेक्टर की स्थापना सन् 1976 में सेक्टर-4 के रुप में की गई थी तथा 1987 में इसका नाम बदलकर पूर्वोत्तर सेक्टर कर दिया गया । इस सेक्टर के स्थापना के समय भारतवर्ष के पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी सात राज्यों अर्थात असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम के परिचालनिक नियंत्रण का उत्तरदायित्व इसे सौंपा गया था । सन् 1994 में मणिपुर और नागालैंड सेक्टर की स्थापना उपरांत उक्त राज्यों का उत्तरदायित्व मणिपुर व नागालैंड सेक्टर को सौंपा गया तथा सन् 1997 में त्रिपुरा सेक्टर की स्थापना किए जाने के पश्चात् त्रिपुरा और मिजोरम राज्य का उत्तरदायित्व त्रिपुरा सेक्टर को सौंप दिया गया । सन् 2005 में जोरहाट परिचालन सेक्टर की स्थापना की गई जिसमें अरूणाचल प्रदेश व उपरी असम के 12 जिलों का परिचालनिक उत्तरदायित्व सौंपा गया । वर्तमान में पूर्वोत्तर सेक्टर को मेघालय राज्य के साथ साथ निचले तथा मध्य असम के 12 जिलों का उत्तरदायित्व सौंपा गया है जिसका निर्वहन यह क्षेत्र भली भांती कर रहा है । इस सेक्टर के अधीन दो ग्रुप केन्द्र गुवाहाटी तथा सिलचर में स्थित है । इसके अतिरिक्त ग्रुप केन्द्र सिलचर के परिसर में 50 बिस्तरों का एक कम्पोजिट अस्पताल स्थापित है जहां जवानों तथा उनके परिवार हेतु चिकित्सा सेवाएं भली-भांती उपलब्ध कराई जाती हैं । पूर्वोत्तर सेक्टर के परिचालनिक अधिकारिक क्षेत्र के अन्तर्गत 02 परिचालनिक रेंज क्रमशः गुवाहाटी तथा बोगाईगांव, सक्रिय रुप से कार्यशील हैं । इसके अतिरिक्त शस्त्र कार्यशाला-3 भी इस सेक्टर के अधीन ग्रुप केन्द्र गुवाहाटी परिसर में स्थापित व कार्यशील है। इस क्षेत्र के अधीन तैनात 11 परिचालनिक बटालियनों ने उच्च व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए समय – समय पर विभिन्न उपलब्धियां हासिल करती आई हैं तथा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विभिन्न सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से जनता व पुलिस बलों के बीच की दूरी को कम करने तथा उनके ह्रदय में वर्दी के प्रति संवेदनशील मानवीय छाप स्थापित करने में निरंतर प्रगतिशील रही हैं।

  • No Tender Available
  • No Notification Available
The government performance