केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

ब्रिगेडियर अनमोल सूद

ब्रिगेडियर अनमोल सूद

प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य का संदेश

नीमच रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट में आपका स्वागत है

श्री नरेंद्र मोदी

भारत के माननीय प्रधान मंत्री
भारत के माननीय प्रधान मंत्री

श्री अमित शाह

भारत के गृह मंत्री
भारत के गृह मंत्री
सुर्खियां
   भर्ती संबंधी किसी भी जानकारी के लिए केवल https://rect.crpf.gov.in/ देखें। सीआरपीएफ में कैंटीन स्टाफ और कांस्टेबल हेल्पर की भर्ती का उल्लेख करने वाली किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें।    सभी सेवानिवृत्त कार्मिक कृपया अपना व्यक्तिगत डेटा वेटरन ऐप में अपडेट करें। इससे आपको अपने अधिकारों और लाभों के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।    नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग और सहायता मांगने के लिए- DIAL - 1933(TOLL FREE)/ Email on www.ncbmanas@gov.in.    साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए, 1930 पर कॉल करें और साइबर अपराध पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर जाएं।    कृपा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं सम्मान राशी देने के लिए वेबसाइट www.bharatkeveer.gov.in पर जाएं

नीमच

परिचय

केरिपुबल के 8 रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र में से एक रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र, केरिपुबल, नीमच की स्थापना दिनांक 01/08/1968 को हुई थी । केरिपुबल के रंगरूटों के प्रशिक्षण के अलावा यह संस्थान RPSF, NEPA, केबिनेट सचिवालय, कस्टम एंव आबकारी अधिकारी और विभिन्न राज्यों की पुलिस को भी प्रशिक्षण प्रदान करता है ।

स्थान

यह संस्थान मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय नीमच (Neemuch) जिसे Nimach (नॉर्थ इंडियन मिलिटरी एंव केवेलरी हैडक्वार्टर्स) के नाम से भी जाना जाता है, मे स्थित है । नीमच बस व रेल सेवा से जुड़ा हुआ है । यह संस्थान नीमच रेलवे स्टेशन से लगभग 01 किमी तथा नीमच बस स्टेंड से लगभग 03 किमी दूर है । इस संस्थान का निकटतम एयरपोर्ट उदयपुर एयरपोर्ट है जो कि नीमच से लगभग 120 किमी की दूरी पर स्थित है । यह संस्थान जिस कैम्पस में स्थित है वहाँ पर केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय- प्रथम नीमच, समूह केन्द्र नीमच, रैंज नीमच तथा 4 बेतार वाहिनी का मुख्यालय भी स्थित है ।

डाक का पता:

रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र, केरिपुबल नीमच, नीमच, मध्य प्रदेश, पिन कोड- 458441.

वेतन एंव भत्ते तथा बैंकर

इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी रंगरूटों के वेतन एंव भत्तों का आहरण उनके संबंधित समूह केन्द्र/वाहिनी द्वारा ईसीएस के माध्यम से किया जाता है । नीमच में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा- टैगोर मार्ग, नीमच, कोड संख्या- 1021 स्थित है ।

जलवायु

नीमच की जलवायु सामान्य है । गर्मी के दिनों में दिन गर्म होते हैं किन्तु मालवा की मंद हवाओं के कारण शाम एंव रात के समय मौसम सुहावना हो जाता है । जुलाई से सितम्बर का समय वर्षा ऋतु का होता है । यहाँ पर सर्दी भी सामान्य होती हैं किन्तु हल्के ऊनी कपड़े जैसे कि अंगोला शर्ट, जर्सी, स्वेटर आदि की जरूरत पड़ती है ।

उद्देश्य

मुख्य उद्देश्य:- रंगरूटों की शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाना । केरिपुबल द्वारा उपयोग मे लाये जाने वाले विभिन्न हथियारों के प्रभावी संचालन हेतु प्रशिक्षण देना । प्रतिकूल परिचालन स्थिति में सामना करने हेतु मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और सहिष्णुता को विकसित किया जाना । उनकी पेशेवर योग्यता को विकसित करना ताकि युद्ध के मैदान मे व्यक्तिगत रूप से तथा अपने अनुभाग के सदस्य के रूप में संचालन किया जा सके ।सहायक उद्देश्य- रंगरूटों में धर्मनिरपेक्ष सोच विकसित करने तथा देश का अच्छा नागरिक बनाना । उनके संपूर्ण व्यक्तित्व को विकसित करना तथा उन्हें एक संगठनात्मक संपत्ति के रूप में विकसित करना । दैनिक दिनचर्या- 44 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण होगा । रविवार एंव राजपत्रित अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नही दिया जाता है । गुरुवार को रखरखाव दिवस माना जाता है जिसमें प्रशिक्षण क्षैत्र, हथियार और किट का रखरखाव किया जाता है ।

मनोरंजन/ खेल

कैम्पस के मेन्स क्लब में रंगरूटों के कम्पनी लेवल पर एक सुसज्जित मनोरंजन कक्ष, पुस्तकालय का रखरखाव किया जाता है । आपसी सहयोग, अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, साथ ही साथ रंगरूटों के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए अंतर कम्पनी प्रतियोगिताएं जैसे- वालिबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट व हैण्डबॉल आदि का भी आयोजन किया जाता है । रंगरूटों साथ ही साथ सभी रैंक के कर्मचारियों हेतु खेल अनिवार्य है । सभी प्रशिक्षु संगठित खेलों में भाग लेते हैं । इंटर कम्पनियों के मैच इस संस्थान की नियमित विशेषता है । स्पोर्ट्स किट इस संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है । जो खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इन सभी के अलावा बेस्ट ऑलराउण्डर, बेस्ट आउटडोर, बेस्ट इन्डोर तथा बेस्ट शूटर प्रशिक्षु जो कि पूर्वोक्त विभागों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हैं उन्हें पासिंग आउट परेड समारोह के दौरान सम्मानित किया जाता है ।

कैन्टीन

रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र नीमच में एक अच्छी तरह से स्टॉक की गई कैन्टीन चल रही है जो कि सीपीसी से समर्थित है । दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक सामग्री, आवश्यक यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण से संबंधित सामान हमेशा उपलब्ध रहते है । एक वेट कैन्टीन भी चल रही है जिसमें मिठाई, स्नैक्स, बेकरी के सामान, शीतल पेय, चाय, कॉफी इत्यादि रियायती दर पर उपलब्ध रहते है ।

आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ

संस्थान में निम्नलिखित आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध है- (IWESS) इन्फेन्ट्री वेपन्स इफेक्ट सिमुलेशन सिस्टसः इस उपकरण की सहायता से प्रशिक्षु एक भी बुलेट वास्तव में फायर किये बिना ही हथियारों से अभ्यास करते है । स्माल आर्म्स सिमुलेटर सिस्टमः इस उपकरण की सहायता से प्रशिक्षु इंसास राईफल, पिस्टल, एके-47, कार्बाईन आदि हथियारों में सुधार करते है । प्रशिक्षुओं को मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देने वाली तथा मनोरंजक फिल्में दिखाई जाती है । मोडल रूमः गुणात्मक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इस संस्थान में एक मोडल रूम स्थापित किया गया है, जहाँ पर प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार की आ.ई.डी तथा उनके कार्य करने की प्रणाली के बारे में अवगत करवाया जाता है । ड्रिल नर्सरीः यहाँ पर एक ड्रिल नर्सरी है जिसका उपयोग रंगरूटों द्वारा ड्रिल के विभिन्न पहलुओं में सुधार हेतु किया जाता है । फिटनेस कॉर्नरः रंगरूट अपनी शारीरिक फिटनेस में सुधार करते है ।

छुट्टी:

बुनियादी प्रशिक्षण के 22 सप्ताह पूरे होने के पश्चात् रंगरूटों को 02 सप्ताह का मिड टर्म ब्रेक दिया जाता है । इसके अलावा रंगरूटों को प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी छुट्टी नही दी जाती है । प्रशिक्षण की समाप्ति के उपरांत जिन प्रशिक्षुओं को छुट्टी की आवश्यकता होती है उनकी छुट्टी उनके संबंधित युनिट के कमाण्डेंट द्वारा उनकी युनिट में जाने से पहले स्वीकृत की जाती है । आपात स्थित को छोड़ कर किसी भी छुट्टी पर इस संस्थान द्वारा विचार नही किया जायेगा । प्रशिक्षण के दौरान 7 दिन से अधिक की अनुपस्थिति होने पर प्रशिक्षण से रेलिगेट कर दिया जाता है ।

चिकित्सा सुविधाएँ:

संयुक्त अस्पताल, केरिपुबल नीमच (म0प्र0) में चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है । इस अस्पताल के द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाती है । फिर भी सभी प्रशिक्षुओं को अपने साथा मेडिकल फिटनेस प्रमाण- पत्र साथ में लाना होता है ।

आवास

संस्थान में आवास के लिए पर्याप्त बैरक उपलब्ध है । इन बैरक की क्षमता के अनुसार प्रशिक्षुओं को समायोजित किया जाता है ।

धार्मिक संस्थान

सभी मुख्य धार्मिक संस्थान जैसे- मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और मस्जिद इस संस्थान में उपलब्ध है ।

मैसिंग

इस संस्थान में विंग/ कम्पनी के अनुसार अलग- अलग भोजनालय हैं और सभी प्रशिक्षु अपने- अपने मैस में भोजन करेंगे । सभी प्रशिक्षु मैस एडवांस के रूप में राशि रू. 4,000/- जमा करवायेंगे ।

डिस्चार्ज

डिस्चार्ज की औपचारिकता संबंधित समूह केन्द्र जिनमें प्रशिक्षु भर्ती हुए हैं उनकी होगी ।

विसर्जन

बुनियादी प्रशिक्षण की समाप्ति के उपरांत, रंगरूट उनके संबंधित युनिट/समूह केन्द्र को भेज दिये जायेंगे, जिसके लिए इस संस्थान द्वारा सूचना देने के पश्चात् संबंधित युनिट/समूह केन्द्र द्वारा रिक्त रेलवे वारंट के साथ अपने रंगरूटों को ले जाने हेतु कलेक्शन पार्टी/एस्कोर्ट भेजी जायेगी । स्टाफ की कमी के कारण किसी भी परिस्थिति में इस संस्थान द्वारा एस्कोर्ट पार्टी डिटेल नही की जायेगी । तथापि, रंगरूटों को भेजने की सूचना संबंधित युनिट/समूह केन्द्र को अग्रिम रूप से दी जाती है ताकि उनके द्वारा एस्कोर्ट पार्टी को भेजने तथा रंगरूटों की वापसी हेतु रेल रिजर्वेशन आदि की व्यवस्था समय से तथा अच्छी तरह से की जा सके । इस संस्थान को छोड़ने से पहले रंगरूटों द्वारा अपने सभी बकाया को क्लियर किया जाना जरूरी है । प्रशिक्षण केन्द्र छोड़ने से पहले संबंधित प्राधिकारियों से क्लियरेंस सर्टिफिकेट पर यथोचित हस्ताक्षर करवाकर प्राप्त कर लेना चाहिए । इस संस्थान द्वारा प्रशिक्षुओं के लिए संस्थान से लेकर रेल्वे स्टेशन तक जाने हेतु वाहन उपलब्ध कराया जायेगा ।

अनुशासन

बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को अपने साथ परिवार रखने की अनुमति नही होगी । सभी प्रशिक्षुओं से उच्च दर्जे का अनुशासन बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है । प्रशिक्षु इस संस्थान के आदेशों/ नियमों का सख्ती से पालन करेंगे । शराब का सेवन, पैसों को उधार लेना व देना सख्त मना है । प्रशिक्षण के 22 सप्ताह होने के उपरांत प्रशिक्षुओं को केवल रविवार/अवकाश के दिन रोटेशन में पार्टी कमांडर के साथ आउट पास पर भेजा जायेगा । बाहर जाने से पहले उन्हें अच्छी तरह से कपड़े पहनने होंगे । कैंपस के आस- पास के गाँवों तथा कैम्प के अदर के रिहायशी इलाकों की सीमा मे जाना मना है । बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को उनके अभिभावक व रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नही है ।

यूनिफॉर्म/स्टोर/उपकरण

सभी प्रशिक्षु उसके संगठन के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार प्राधिकृत यूनिफॉर्म तथा सामग्री/उपकरण आदि से सुसज्जित होने चाहिए ।

परिवहन

रंगरूटों/प्रशिक्षुओं के आने की अग्रिम सूचना मिलने पर इस संस्थान द्वारा रेल्वे स्टेशन/ बस स्टेण्ड से इस संस्थान तक आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जायेगा । रेल्वे स्टेशन/ बस स्टेण्ड पर पहुँचने के उपरांत पार्टी कमाण्डर सहायता के लिए रंगरूट प्रशिक्षण केन्द्र, नीमच के कंट्रोल रूम में निम्न टेलिफोन नं0 पर संपर्क कर सकते हैं- 07423-292131.

दस्तावेज

  1. मूवमेंट ऑर्डर
  2. बायो डाटा ब्योरा
  3. नवीनतम मेडिकल फिटनेस प्रमाण- पत्र,
  4. हैल्थ कार्ड (शेप-वन)
  5. बैंक खाता खुला हुआ होना चाहिए तथा एटीएम कार्ड जारी किया हुआ होने चाहिए

इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षुओं के निम्न दस्तावेजों को पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षुओं के संबंधित समूह केन्द्र की होगीः- एस-1 फॉर्म सेवा पुस्तिका (डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका) को पूर्ण कराना, प्रान संख्या जारी करना, पीआईएस डाटा भरना तथा नोमिनेशन फॉर्म भरना ।

Course in Progress

Batch No. Trg. Commenced from - - - - - - Total No. of Recruits undergoing basic trg Week running
    RT/GD RT/Bug RT/Dvr RT/Ftr RT/Ptr      
(1) (2) (3) (4) (5) (6) (7) (8) (9) (10)
267 14/12/2020 25 (Mahila --- --- --- --- --- 25 42 Week
270 11/01/2021 01 --- 27 (CT/Tradesmen) --- --- --- 28 38th Week
271 19/07/2021 Male- 960
Female- 408
01 (CT/Tradesmen)       1369 16th Week
272 07/06/2021 03 --- 86 (CT/Tradesmen) --- --- --- 89 22 Week
  Total 1397 -- 114 --- --- --- 1511 ---
The government performance
भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल
स्वच्छ भारत अभियान
आयुष मंत्रालय
महात्मा गांधी की 50वीं जयंती
My Gov
Azadi Ka Amrit Mahotsav