केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

सामाजिक उत्तरदायित्व

विकास संबंधी गतिविधियां

सिविक एक्‍सन प्रोग्राम

असामाजिक तत्‍वों को नियंत्रित करने के लिए परिचालनिक गतिविधियों के अतिरिक्‍त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सिविक एक्‍सन प्रोग्राम के अंतर्गत जन-सामन्‍य के लिए कई तरह की कल्‍याणकारी गतिविधियां भी चलाती है। इस प्रकार की सहायक गतिविधियां न केवल शरारती तत्‍वों की असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद करती है बल्कि ग्रामवासियों/स्‍थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के बीच सेतु का काम भी करती हैं। सिविक एक्‍सन प्रोग्राम के अंतर्गत बल द्वारा ग्रामवासियों को आवश्‍यकतानुसार कंबल, दवाईयां तथा विभिन्‍न प्रकार के अन्‍य आवश्‍यक सामान का वितरण किया जाता है। ऐसी कई पहल की गई हैं जिससे गलियों में लाइटें लगाने, युवाओं को सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण देने, प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने आदि में मदद मिलती है।

छत्‍तीसगढ़ में ‘दूर-उपचार’ (टेलीमेडिसीन) योजना

पूरे बस्‍तर क्षेत्र में जन-सामान्‍य व केरिपुबल के लिए चिकित्‍सा सुविधाएं लगभग नगण्‍य हैं।

यहां रायपुर में केरिपुबल की कम्‍पनी के परिसर से प्रत्‍येक सोमवार व गुरूवार के दिन केरिपुबल व एम्‍स के चिकित्‍सक दल द्वारा गांव के मरीजों को ‘दूर-उपचार’ (टेलीमेडिसीन) के माध्‍यम से चिकित्‍सा सलाह प्रदान की जाती है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्रामिणों को चिकित्‍सा सलाह में भाग लेने के लिए कम्‍पनी लोकेशन पर बुलाया जाता है और ‘दूर-उपचार’ (टेलीमेडिसीन) परामर्श के अंतर्गत निर्धारित की गई दवाईयां ग्रामिणों में वितरीत की जाती हैं।

अभी तक 239 कैंप लगाए गए, जिनमें 4700 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

सड़क निर्माण

दृढ़ विश्‍वास रखते हुए देश के दूर-दराज और अविकसित क्षेत्रों में विद्रोह और माओवाद के उन्‍मूलन के लिए हमें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और विकास को एक उत्प्रेरक तत्‍व मानकर कार्य करना चाहिए। इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल छत्‍तीसगढ़ और झारखण्‍ड के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसी सड़कों का विवरण निम्‍नानुसार है

Sr. No. Chattisgarh
  नारायणपुर से छोटे डोंगर सड़क (45 किलोमीटर),हलामी मुंजमेटा के नजदीक
  अवापल्‍ली-बसागुड़ा, बीजापुर (20 किलोमीटर)
  अरानपुर-सामेली, दंतेवाड़ा (20 किलोमीटर)
  कोंटा-इंजीराम, सुकमा (10 किलोमीटर)
  सुकमा-कुकानार-टोंगपाल (25 किलोमीटर)
  भैरामगढ़ के नजदीक, बीजापुर
बीजापुर-भोपल्पत्नम (56 कि०मी०)

बीजापुर भोपालपटनम इससे पहले बीजापुर भोपालपटनम अब

झारखण्ड
  • तीरिलपोसी-सगजोरी (15 किलोमीटर) डीगा एक्सिस, जिला : चायबासा
  • झुमारा- रहवान रोड़, गीरिडीह (20 किलोमीटर)

झुमारा - रहवां रोड गिरिडीह (20 किमी) पहले झुमरा - रहवाँ रोड गिरिडीह (20 कम) नाउ

मेनू खोलें