24 मई 2025 को 210 कोबरा बटालियन सीआरपीएफ के कमांडो सिपाही/ जीडी सोलंकी मेहुल भाई को उनके पैतृक गांव गुजरात के भावनगर जिले के देवगाना गाँव में भावपूर्ण अंतिम विदाई दी गई, जिन्होंने छत्तीसगड के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। कमांडो सिपाही/जीडी सोलंकी मेहुल भाई के पैतृक गाँव में आयोजित अंतिम विदाई समारोह में सीआरपीएफ के महानिदेशक की ओर से पश्चिमी क्षेत्र के महानिरीक्षक श्री वीरेन्द्र अग्रवाल और समुह केन्द्र गांधीनगर के उप महानिरीक्ष