केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

कावा अध्यक्षा का संदेश

कावा अध्यक्षा- Vacant

Vacant

कावा अध्यक्षा

     

        केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, विश्व का वृहदतम अर्धसैनिक बल है। देश के प्रति विविध जिम्मेदारियों के निर्वहन के कारण, हमारे जवान अपने परिवारों से लम्बे समय तक दूर रहते है। हमारे जवानों के परिवारों के कल्याण हेतु ‘‘सी आर पी एफ परिवार कल्याण संस्था (कावा)‘' स्थापित की गई है।

       मेरे लिए यह अपार हर्ष व गर्व का विषय है कि मुझे सी आर पी एफ परिवार कल्याण संस्था (कावा) में बतौर ‘‘कावा अध्यक्षा‘‘ के पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूँ। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे सी आर पी एफ परिवार कल्याण संस्था की अध्यक्षा होने की भूमिका में, सभी घरेलू महिलाओं, वीरांगनाओ एवं उनके परिवारजनों के प्रतिनिधि के रूप में इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

       कावा के उद्देश्यों में,  बल के जवानों के परिवार व उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, मनोरंजन, तनाव मुक्त जीवनयापन, विभिन्न परामर्श, व्यावसायिक तथा तकनीकी प्रशिक्षणों में अवसर प्रदान करना शामिल है।

            मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि मैं अपने निस्वार्थ सेवाभाव, कर्तव्य निष्ठा, कर्मठता व दृढ़ संकल्प एवं संपूर्ण प्रयासों से, समस्त कावा परिवार की महिलाओ एवं बच्चों के हित के लिए विविध कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन करूंगी।  साथ ही मेरे नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास  किए जाएंगे।

            स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए जवानों के परिवारों के लिए समय  समय पर मेडिकल सेमिनारों, निशुल्क चिकित्सा शिविरो, संगोष्ठियों व रक्तदान कैम्पों का आयोजन कावा के तत्वाधान में पूर्ण किये जाने पर विशेष बल दिया जाएगा।

            कावा अपने ध्येय ‘‘सार्थक सहयोग सर्वदा‘‘ में विश्वास रखती है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिवार कल्याण संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से हम कावा परिवार के उत्थान व कल्याण हेतु  कार्य कर नये आयाम स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

            मुझे आशा ही नहीं अपितु अटूट विश्वास है कि यह संस्था आने वाले समय में परिवार कल्याण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेंगी।

 

 

 अध्यक्षा सी०आर०पी०एफ० परिवार कल्याण संस्था (कावा)