इस सेक्टर की स्थापना गृह मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन संख्या O.IV-10/2002- Org/MHA/PF.III दिनांक 14 सितंबर 2004 के द्वारा महानिरीक्षक (परिचालन) श्रीनगर के.रि.पु.बल के रूप में अप्रैल 2005 में पंथा चौक में की गई थी। इसका नाम बदलकर " महानिरीक्षक (परिचालन) कश्मीर, के.रि.पु.बल " डीआईजी (कार्मिक) महानिदेशालय पत्र संख्या. C.VII-4/2008-Org दिनांक 06 मई 2008 के द्वारा कर दिया गया । वर्ष 2016 में इसे कश्मीर परिचालन सेक्टर, के.रि.पु. बल के रूप में नामित किया गया ।
श्री ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, भा.पु.से. वर्तमान में महानिरीक्षक कश्मीर परिचालन सेक्टर के.रि.पु.बल, श्रीनगर का प्रभार संभाल रहे हैं। निम्नलिखित अधिकारियों ने इसकी स्थापना के बाद से इस क्षेत्र की कमान संभाली है।