सीआरपीएफ दिव्यांग योद्धाओं को रेट्रोफिटेड संशोधित स्कूटर सौंपना
हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से अपनी सीएसआर पहल "हीरो सैल्यूट्स हीरोज ऑफ द नेशन" के तहत, सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ (कावा) ने सीआरपीएफ के उन दिव्यांग योद्धाओं को 7 रेट्रोफिटेड संशोधित स्कूटर प्रदान किए, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने अंग खो दिए थे। अब तक कुल 83 रेट्रोफिटेड स्कूटर सीआरपीएफ के दिव्यांग योद्धाओं को सौंपे जा चुके हैं।