केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

सेक्टर के बारे में

पूर्वोत्तर क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्यालय, मेघालय राज्य के अन्तर्गत शिलांग में स्थित है । इस सेक्टर की स्थापना सन् 1976 में सेक्टर-4 के रूप में की गई थी तथा 1987 में इसका नाम बदलकर पूर्वोत्तर सेक्टर कर दिया गया । इस सेक्टर को स्थापना के समय भारतवर्ष के पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी सात राज्यों अर्थात असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम के परिचालनिक नियंत्रण का उत्तरदायित्व सौंपा गया था । सन 1994 में मणिपुर और नागालैंड सेक्टर की स्थापना किए जाने के बाद से उक्त राज्य का उत्तरदायित्व मणिपुर व नागालैंड सेक्टर को सौंपा गया तथा सन 1997 में त्रिपुरा सेक्टर की स्थापना किए जाने के पश्चात त्रिपुरा और मिजोरम राज्य का उत्तरदायित्व त्रिपुरा सेक्टर को सौंप दिया गया । सन 2005 में जोरहाट परिचालन सेक्टर की स्थापना की गई जिसे अरूणाचल प्रदेश व उपरी असम के 12 जिलों का उत्तरदायित्व सौंपा गया । वर्तमान में पूर्वोत्तर सेक्टर को मेघालय राज्य के साथ साथ नीचले तथा मध्य असम के 12 जिलों का उत्तरदायित्व सौंपा गया है जिसका निर्वहन यह क्षेत्र भली भांति कर रहा है। इस सेक्टर के अधीन तीन ग्रुप केन्द्र क्रमशः गुवाहाटी, खटखटी तथा सिलचर में स्थित हैं। इसके अतिरिक्त समुह केन्द्र सिलचर के परिसर में 50 बिस्तरों का एक कम्पोजिट अस्पताल स्थापित है जहां जवानों तथा उनके परिवार हेतु चिकित्सा सेवाएं भली-भांति उपलब्ध करायी जाती हैं । समुह केन्द्र खटखटी में एक सुसज्जित प्रशिक्षण केन्द्र ( ए०टी०सी०) भी स्थित है जहां समय-समय पर के०रि०पु०बल व विभिन्न राज्यों के आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है। पूर्वोत्तर सेक्टर के परिचालन अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत 02 परिचालनिक रेंज क्रमशः गुवाहाटी तथा बोगाईगांव में सक्रिय रूप से कार्यशील है । इसके अतिरिक्त शस्त्र कार्यशाला – 3 तथा शस्त्र कार्यशाला – 5 भी इस सेक्टर के अधीन क्रमशः समुह केन्द्र गुवाहाटी व खटखटी परिसर के अन्तर्गत स्थापित व कार्यशील है । इस क्षेत्र के अधीन तैनात 11 परिचालनिक वाहिनियों ने उच्च व्यावसायिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए समय-समय पर विभिन्न उपलब्धियां हासिल करती आई हैं तथा अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विभिन्न सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से जनता व पुलिस बलों के बीच की दूरी को कम करने तथा उनके हृदय में वर्दी के प्रति मानवीय छाप स्थापित करने में निरंतर प्रगतिशील है ।