मणिपुर व नागालैंड सैक्टर ग्रुप केन्द्र लांगजिंग इंफाल में केरिपुबल के 77वें स्थापना दिवस का आयोजन।
’’ वतन की राह में , वतन का नौजवान शहीद हो ’’ धून प्रस्तुत करते हुए ग्रुप केन्द्र इंफाल का ब्राॅस बैंड।
109 बटालियन का भोज पंडाल।
32 बटालियन का भोज पंडाल।
69 बटालियन का भोज पंडाल।
आयोजन एवं पदक समारोह के लिए क्वार्टर गार्ड पर एकत्रित कार्मिक।
केरिपुबल के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में आमंत्रित मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
केरिपुबल के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में क्वार्टर गार्ड पर अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य रैंकों को संबोधित करते हुए श्री के0विजय कुमार , पुलिस महानिरीक्षक मणिपुर व नागालैंड सेक्टर ।
केरिपुबल सहित पुलिस , सिविल विभाग और सेना के अति वषिश्ठ व्यक्ति, अतिथि और महिला पत्नियां इक्कठे अधिकारी मेस में रंगा-रंग कार्यक्रम का आनंद लेते हुए।
क्वार्टर गार्ड पर सैल्यूट लेते हुए श्री के0विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मणिपुर व नागालैंड सेक्टर ।
गीत प्रस्तुत करते केन्द्रीय विद्यालय लांगजिंग के विद्यार्थी।
जवानों को आंतरिक सुरक्षा पदक भेंट करते हुए श्री के0विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक,मणिपुर व नागालैंड सैक्टर ।
भीड़ का मनोरंजन कराते हुए आसाम राईफल के म्यूजीकल बैंड अतिथि ।
मुख्य अतिथि श्री के0विजय कुमार , पुलिस महानिरीक्षक मणिपुर व नागालैंड सेक्टर को जनरल सेल्यूट देते हुए सेरेमोनियल गार्ड।
मेला ग्राउंड में मृतकों के परिजनों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए श्री के0विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मणिपुर व नागालैंड सेक्टर ।
मेला ग्राउंड में मृतकों के परिजनों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए श्री के0विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मणिपुर व नागालैंड सेक्टर ।
मेला में अधिकारीगण एवं उनकी महिला पत्नियां।
माॅनटेसरी स्कूल , ग्रुप केन्द्र इंफाल के नन्हे-मून्ने बच्चों की फैशन प्रस्तुति।
माॅनटेसरी स्कूल , ग्रुप केन्द्र इंफाल के नन्हे-मून्ने बच्चों पारंपरिक पोशाक में।
योगा का प्रदर्षन करते केन्द्रीय विद्यालय लांगजिंग के विद्यार्थी।
लोक नृत्य प्रस्तुत करते केन्द्रीय विद्यालय लांगजिंग के प्राईमरी सेक्षन के विद्यार्थी।
श्री के0 विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मणिपुर व नागालैंड सैक्टर , एक काउंटर पर कठोर खेल परीक्षा करते हुए।
श्री के0 विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मणिपुर व नागालैंड सैक्टर सी/213 महिला कंपनी के भोजन काउंटर पर कठोर डिस परीक्षा करते हुए।
श्री लाल चंद यादव , कमांडेंट 143 बटालियन को महानिदेषक की डिस्क प्रदान करते हुए श्री के0 विजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मणिपुर व नागालैंड सेक्टर ।
श्री विक्रम सहगल पुलिस उप महानिरीक्षण ग्रुप केन्द्र इंफाल एक काउंटर पर कठोर खेल परीक्षा करते हुए।
श्रीमती अनीता बरनवाल, अध्यक्षा, सैक्टर कावा , एक काउंटर पर कठोर खेल परीक्षा करते हुए।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए मणिपुर से मृतकों के सगे-संबंधी।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए श्री एम0के0सिंह, कमांडेंट,ग्रुप केन्द्र इंफाल।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए श्री के. विजय कुमार , पुलिस महानिरीक्षक , मणिपुर व नागालैंड सेक्टर।
शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए श्री विक्रम सहगल पुलिस उप महानिरीक्षण ग्रुप केन्द्र इंफाल
सेक्षाफोन चलाते हुए गुप केन्द्र के म्यूजीकल बैंड के एक म्यूजीषियन।