केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

इतिहास

वर्ष 1987-88 के दौरान पंजाब में उग्रवादी गतिविधियों के कारण दिनांक 03/08/1989 को इस सेक्टर की स्थापना की गई और परिचालन सेक्टर पंजाब के तौर पर चण्ड़ीगढ़ से इसका संचालन किया जाने लगा । पंजाब में सामान्य स्थिति की बहाली के बाद और जम्मू व कश्मीर में उभरते सुरक्षा परिदृश्य (विशेषकार जम्मू संभाग में ) के देखते हुए इस सेक्टर को दिनांक 10/09/1998 को जम्मू में स्थानान्तरण किया गया । जम्मू संभाग में जिला कठुआ, जम्मू, साम्बा, राजौरी, पुछं, उधमपुर, डोडा, रियासी, रामबन और किश्तवार मे तैनात केरिपुबल की बटालियनों का परिचालन नियंत्रण सौंपा गया । बल की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए दिनांक 03/11/1998 से इस सेक्टर को उप महानिरीक्षक जम्मू रेंज (6,20,20,22,126 एवं 198 बटालियन), उप महानिरीक्षक (परि0) जम्मू नार्थ, ग्रुप केन्द्र जम्मू, ए0डब्ल्यू0एस0-4, दिनांक 01/04/2012 , उप महानिरीक्षक हीरानगर रेंज, ग्रुप केन्द्र हीरानगर का प्रशासनिक सेक्टर घोषित किया गया । इस सेक्टर के परिचालन अधिकार में  6,33,38,52,72,76, 84,12,126,137,60,166,187 बटालियन एवं जैड0टी0सी0 नगरोटा है ।

Hot Spring