सात राज्यों जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चण्डीगढ़, हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान में तैनात केरिपुबल के परिचालनिक कार्यक्षेत्रों के दायित्वों के निर्वहन के लिए जम्मू एवं कश्मीर अंचल की स्थापना दिनांक 22/09/2009 को की गई थी। इस अंचल को महानिदेशालय के आदेश संख्या-सी.अठारह-1/2009-कार्मिक-डी.ए-1 दिनांक 25/10/2010 के तहत प्रशासनिकदायित्वों के संचालन कादायित्वभी सौंपा गया।
जम्मू एवं कश्मीर अंचल, केरिपुबल के वृहद अंचलों में से एक है, जिसके अंतर्गत कुल 06 सेक्टर उत्तरी, उत्तरी-पश्चिमी, जम्मू, श्रीनगर, राजस्थान एवं कश्मीर(परिचालन) सेक्टर कार्यशील है। इस अंचल में 80 परिचालनिक वाहिनी (जिसमें 01 महिला वाहिनी, विशेष ड्यूटी ग्रुप(एस.डी.जी.) एवं संसदीय ड्यूटी ग्रुप(पी.डी.जी.) विद्ममान/तैनात है।
जम्मू व कश्मीर अंचल को मुख्य तौर पर अपने कार्यक्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करने, आर.ओ.पी. ड्यूटी,स्थायी गार्ड्स(Static Guards)की तैनाती, वी.आई.पी. सुरक्षा, संसद की सुरक्षा, पी.एम.ओ. एवं विशेष सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के निवास स्थानों की सुरक्षा, संवेदनशील स्थानों, माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा, अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु समय-समय पर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना है।
जम्मू एवं कश्मीर जोन मुख्यालय, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, बनतलाब कैम्पस में स्थित है।