केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

आईजी का संदेश

महानिरीक्षक,  उत्तराखंड सेक्टर- श्री भानु प्रताप सिंह

श्री भानु प्रताप सिंह

महानिरीक्षक, उत्तराखंड सेक्टर

महानिरीक्षक का संवादः- बल के इस सबसे युवा प्रशासनिक सेक्टर का कमान संभालने का अवसर मिलना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। इस सेक्टर का मुख्यालय देहरादून में स्थित है, जो देवभूमि यानि उत्तराखंड राज्य की राजधानी है। समूह केंद्र रामपुर और समूह केंद्र काठगोदाम अपनी 10 सम्बद्ध इकाईयों के साथ एवं रेंज रामपुर, केन्द्रीय हथियारशाला प्रथम और संयुक्त अस्पताल रामपुर को इसके प्रशासनिक निंयत्रण में रखा गया है। वर्तमान में सम्बद्ध बटालियने जम्मू और कश्मीर, झारखंड और छत्तीसगढ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्तर में मणिपुर और मिजोरम में तैनात हैं। इस सेक्टर की बटालियनो को परिचालन के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात होने के कारण दोनो समूह केंद्रो की प्रमुख जिम्मेदारी है कि वे समय-समय पर हर अपेक्षित प्रशासनिक और साथ साथ ही इन इकाइयों का लॉजिस्टिक सपोर्ट (सैन्यंतंत्र सहायता) प्रदान करें। मैं देहरादून को सबसे अच्छे सेक्टरों में परिलक्षित करने के लिए इस सेक्टर के सभी अधिकारियों और पुरुषों को अपनी कमान के तहत कड़ी मेहनत के लिए कहता हूं। इस महान बल के हम सभी कर्मियों को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा, बेहतर प्रर्दर्शन के लिए अतिरिक्त कदम उठाने होंगें और बदलती जरूरतों के अनुसार अपने प्रयासों को समकालीन बनाना होगा।