केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

सेक्टर के बारे में

  • देहरादून सेक्टर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल का सबसे युवा सेक्टर है, जो कि पुलिस उप-महानिरीक्षक (संगठन) के.रि.पु. बल के आदेश संख्य़ा ओ. चार 1/2008- संगठन.डी.ए. II दिनांक 27.06.2017 के प्राधिकार से दिनांक 03.07.2017 से अपने अस्तित्व में आया। देहरादून सेक्टर मुख्यालय वर्तमान में एक किराए की इमारत यानी यू.सी.एफ. सदन, दीप नगर रोड, विष्णु विहार, देहरादून, उत्तराखण्ड से कार्य कर रहा है। पूरा उत्तराखंड इस सेक्टर का परिचालन क्षेत्र है।
  • उप-महानिरीक्षक रेंज रामपुर, समूह केंद्र रामपुर, समूह केंद्र काठगोदाम, सी.डब्लू.एस. रामपुर, संयुक्त अस्पताल रामपुर और 10 वाहिनियों जो कि समूह केंद्र रामपुर/ काठगोदाम से संबंध है, को इस सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण में रखा गया है। ये वाहिनियां 32, 45, 46, 94, 110, 117, 161, 172, 195 और 225 बटालियन है। 243 बटालियन मुख्यालय जो कि समूह केंद्र काठगोदाम में अवास्थित है, इस सेक्टर का एकमात्र परिचालन इकाई है।

इतिहास

  • दिनांक 03.07.2017 को देहरादून सेक्टर का गठन किया गया। श्री प्रदीप चन्द्र, उपर-महानिरीक्षक, समूह केन्द्र काठगोदाम ने पुलिस उप महानिरीक्षक (संगठन) महानिदेशालय के प्राधिकार से देहरादून सेक्टर का बालावाला में किराए के आवास यानी कुंजा गेस्ट हाउस में उद्धघाटन किया।
  • श्री दिनेश उनियाल, उप महानिरीक्षक को देहरादून सेक्टर में तैनात होने वाले पहले अधिकारी के रुप में सम्मान प्राप्त है। उन्होने दिनांक 10.07.2017 को यहॉ अपनी उपस्थिति दर्ज की थी।
  • श्री एम.पी.एस. नेगी, महानिरीक्षक को देरादून स्केटर मुख्यालय की कमान संभालने वाले पहले महानिरीक्षक होने का सम्मान प्राप्त है । उन्होने 04.09.2017 को देहरादून सेक्टर का कार्यभार संभाला।
  • बल सं. 901540436 निरीक्षक (मंत्रालय) सोहन सिंह रावत और बल सं. 901550468 निरीक्षक (मंत्रालय) रमेश चंद्र सेमवाल, दो पहले अधीनस्थ अधिकारी थे, जिन्होने 17.07.2017 को देहरादून सेक्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी।
  • बल सं- 871620096 सिपाही दफ्तरी ओमवीर सिंह पहले अन्य सैनिक थे, जिन्होने सर्वप्रथम इस सेक्टर में रिपोर्ट किया था।

उपलब्धियां

  • नवसृजित सेक्टर को कार्यात्मक बनाने के लिए, अधिकारियों और अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा इसे सुसज्जित करने और प्रशासनिक कार्य शुरु करने के लिए ठोस प्रयास किए गए है, जिसके कारण यह सेक्टर 20 अगस्त 2017 से पूरी तरह से संवर्धित रुप में है।
  • वर्तमान में देहरादून सेक्टर मुख्यालय यु.सी.एफ सदन, दीप नगर रोड, विष्णु विहार, देहरादून (उत्तराखण्ड) पिन 248 001 में एक किराए की इमारत में काम कर रहा है।
  • गृह मंत्रालय ने शीशमबाडा (विकास नगर) देहरादूनमें 4.426 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए मंजूरी दी है। यह भूमि शुरु में अतिक्रमण के तहत थी। इसे अतिक्रमण से खाली कराया गया। उपरोक्त भूमि के लिए दिनांक 05.03.2018 को राज्य सरकार को भुगतान कर दिया गया है और इसलिए यह अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कब्जे में है।
  • दिनांक 01/12/2019 से मोथरोंवाला, देहरादून में राजपत्रित अधिकारी मैस किराए की बिल्डिंग में सुचारू रूप से शुरू किया गया है ।
  • दिनांक 01/03/2020 से बाल इन्द्रा गेस्ट हाउस, मोहकमपुर, देहरादून में अधिनस्थ अधिकारी मैस किराए की बिल्डिंग में सुचारू रूप से शुरू किया गया है ।
  • शीशमबाड़ा (विकास नगर), देहरादून की भूमि दिनांक 19/03/2020 को जिलाधिकारी, देहरादून एवं महानिरीक्षक, देहरादून सेक्टर के मध्य पट्टा करार विलेख हस्ताक्षर हो चुके हैं एवं भूमि राज्य सरकार द्वारा केरिपुबल के नाम हस्तान्तरित की जा चुका है ।