केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

शामिल होने के निर्देश

सूचना एवम संचार प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,के० रि० पु० बल बैंगलोर में प्रशिक्षणार्थियों के लिए कोर्स में शामिल होने के लिए निर्देश

1. सामान्य

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (सी.आई.टी.) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक प्रमुख प्रषिक्षण संस्थान है। इस संस्थान का उद्देष्य सी.आर.पी.एफ. के कार्मिकों को कम्प्यूटर एवं आई.टी. में प्रषिक्षण प्रदान करके सी.आर.पी.एफ. में ई-गवर्नेंस और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है, जिससे बल की परिचालन व प्रषासनिक क्षमता बढ़े। इसी अनुसार सी.आई.टी. बल को तकनीकी/डिजिटल रूप से विकसित करने में एक प्रखर भूमिका निभा रहा है।

2. कोर्स

सी.आई.टी. में आयोजित विभिन्न कोर्सो की सूची निम्नानुसार है-

क्रम सं० कोर्स का नाम अवधि
1 बेसिक कम्प्यूटर कोर्स 21 कार्य दिवस
2 बेसिक सेलो एवं ई-ऑफिस कोर्स 15 कार्य दिवस
3 जी.पी.एस. एवं जी.आई.एस. कोर्स 18 कार्य दिवस
4 कम्प्यूटर एवं नेटवर्क एडमिनिस्टेªटर कोर्स 24 कार्य दिवस
5 साईबर एवं सोषल मीडिया सिक्योरिटी कोर्स जी.डी. कार्मिकों के लिए 06 कार्य दिवस
6 बेसिक ग्राफिक डिजाइन कोर्स 18 कार्य दिवस
7 साईबर सिक्योरिटी एवं एथिकल हैकिंग कोर्स सिग्नल कार्मिकों के लिए 10 कार्य दिवस
8 एडवांस कम्प्यूटर एवं नेटवर्क एडमिनिस्टेªटर कोर्स 21 कार्य दिवस
9 ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस कोर्स 02 कार्य दिवस

सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स षुरू होने से एक दिन पहले इस महाविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।

3. स्थान

सी.आई.टी. महाविद्यालय ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, येलहंका, बैंगलोर-560064 के परिसर के अंदर स्थित है। बैंगलोर रेलवे स्टेषन से येलहंका, सी.आर.पी.एफ. कैंपस की दूरी 22 किलोमीटर है। इस महाविद्यालय का संपर्क विवरण निम्नानुसार हैः

सी.आई.टी., ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल डोड्डाबल्लापुर रोड, येलहंका बैंगलोर, कर्नाटक-560064

नियंत्रण कक्ष, दूरभाष नं० : 080-29721000

क्रम सं० रेलवे स्टेषन से सी.आई.टी. दूरी
01 बैंगलुरू सिटी (के.एस.आर) 22 किमी.
02 यषवंतपुर 16 किमी.
03 येलहंका 05 किमी.
04 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एस.एम.वी.टी) 22 किमी.
क्रम सं० एयरपोर्ट से सी.आई.टी. दूरी
1 केम्पेगोडा अंतर्राश्ट्रीय हवाई अड्डा 22 किमी.

4. परिवहन/आगमन/रेसप्शन

स्टेशन बस ग्रुप केन्द्र, बैंगलुरू से सिटी रेलवे स्टेशन (मेजिस्टीक) के लिए प्रत्येक दिन सुबह 0930 बजे और षाम को 2130 बजे रेलवे स्टेषन पर उपस्थित रहती है। हालांकि इस समय के अतिरिक्त विशम परिस्थितियों में भी सी.आई.टी. की तरफ से गाड़ी प्रदान की जाती है।

5. आवास/मैस

पुरुष प्रशिक्षुओं को बैरक/पीएफ हट में रखा जाता है, जबकि महिला प्रशिक्षुओं को बैरक या क्वार्टर की उपलब्धता के अनुसार अलग से ठहराया जाता है। प्रशिक्षण हेतु आने वाले सभी पुरूष एवं महिला प्रशिक्षणार्थी मेस में ही भोजन करेंगे, किसी भी प्रशिक्षणार्थी को बाहर का भोजन करने की अनुमति नहीं है। सभी प्रशिक्षुओं से कोर्स की अवधि के अनुसार मेस एडवांस लिया जाता है और कोर्स पूरा होने के बाद मेस की शेष राशि का भुगतान कॉलेज छोड़ने से पहले करना होता है। प्रशिक्षुओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने पाठ्यक्रम के अंत में अपनी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने साथ पर्याप्त राशि लेकर आएं। इस महाविद्यालय से कार्यमुक्त होने पर उन्हें कार्यालय प्रभारी से "नाइन ड्यूज सर्टिफिकेट" लेना होता है।

6. नामांकन सूची

इस महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे कोर्स में आपके कार्यालय से कोर्स के लिए नामित किए गए कार्मिको की नामांकन सूची इस महाविद्यालय को कोर्स षुरू होने से कम-से-कम 15 दिन पहले भेजना सुनिष्चित करें, ताकि प्रशिक्षुओं का समेकित एन.आर.पी. तैयार किया जा सके।

7. मेडिकल फिटनेस

इस महाविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करने वाले सभी प्रषिक्षु षारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए और उन्हें चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया चिकित्सा प्रमाण-पत्र लेकर आना है। यह सुनिष्चित किया जाना चाहिए कि केवल चिकित्सकीय रूप से फिट कार्मिक को ही कोर्स के लिए नामित करें।

8. कपड़ें और उपकरण

कोर्स के लिए आने वाले प्रषिक्षु निम्नलिखित सामग्री लेकर आना सुनिष्चित करेंगे

  1. पी.टी. किट यानी सफेद पी.टी. जूता, खाकी पेंट/मोजे/खाकी वर्दी, काले जूते/भूरे, खाकी मोजे, मच्छरदानी और औपचारिक पोषाक भी लाए।
  2. अन्य रैंक कार्मियों के लिए किट आइटम
  3. अधिनस्थ अधिकारियों के लिए सफेद बेड षीट
  4. लेखन सामग्री के साथ पर्याप्त स्टेषनरी

9. दस्तावेज

प्रशिक्षु निम्न्लिखित दस्तावेजों को साथ लाए

  1. संचालन आदेष/कार्यालय आदेष
  2. पहचान पत्र
  3. व्यक्तिगत चिकित्सा प्रमाण पत्र/स्वास्थ्य कार्ड/चिकित्सा दस्तावेज
  4. वापसी की यात्रा के लिए रेलवे वारंट/ई-टिकट

10. चिकित्सा कवर

ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, बेंगलुरू परिसर में कंपोजिट अस्पताल, स्थित है, जहां पर प्रशिक्षुओं को जरूरत पड़ने पर आवष्यक चिकित्सा उपचार किया जाएगा।

11. अवकाश

कोर्स के दौरान किसी भी प्रषिक्षु को किसी भी तरह की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी, साथ अगर कोई प्रषिक्षु 03 दिन कोर्स से अनुपस्थित रहता है, तो उसे कोर्स से हटा दिया जाएगा और तत्काल प्रभाव से उसे उसके कार्यालय (आर.टी.यू.) को वापस भेज दिया जाएगा। यह कार्यालय किसी भी प्रषिक्षु को वारास्ता अवकाष छोड़ने की प्रक्रिया नहीं करेगा। यदि कोई प्रषिक्षु वारास्ता अवकाष जाना चाहता है, तो कोर्स षुरू होने से पहले पदस्थ कार्यालय द्वारा वारास्ता अवकाष मंजूर की जानी चाहिए एवं उसका उल्लेख संचालन आदेष/कार्यालय आदेष में किया जाना चाहिए।

12. वेतन और भत्ते

प्रशिक्षुओं के वेतन और भत्तों का भुगतान उनके बैंक खाते में प्रेशित किया जाता हैं। इस महाविद्यालय में कोई भी सरकारी खाता लेनदेन के लिए नहीं है।

13. परिवार

किसी भी प्रषिक्षु को कोर्स अवधि के दौरान अपने परिवार को साथ में रखने की अनुमति नहीं है।

14. मनोरंजन/खेल गतिविधियां

सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में खेल की अवधि के दौरान खेलों में भाग लेना आवष्यक है। आउटडोर खेल और लाइब्रेरी की सुविधाए भी उपलब्ध हैं। मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारा कैंप परिसर में उपलब्ध है। प्रषिक्षु कोर्स के कार्यक्रम में बिना किसी बाधा के रविवार और छुट्टियों के दिन इन स्थानों पर जाने के लिए स्वतंत्र है।

15. प्रशिक्षुओं का अनुशासन/वापसी

प्रशिक्षुओं को अनुषासन बहुत उच्च स्तर का बनाए रखना है। प्रशिक्षुओं को संस्था के आदेषों के साथ-साथ बल के नियमों और विनियमों का पालन करना होगा। मदिरा सेवन, जुआ खेलना, अनधिकृत रूप से पारिवारिक स्थानों का उपयोग, उधार लेना और पैसे उधार देना आदि की सख्त मनाई है। प्रशिक्षुओं को प्रभारी अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना परिसर से बाहर नहीं जाना है। यदि प्रशिक्षुओं में से कोई भी अनुषानहीनता करता पाया जाता है और कोर्स में रूचि नहीं लेता है, तो उसे वापस भेज दिया जाएगा। इसी तरह जो प्रषिक्षु व्यावसायिक ज्ञान/षैक्षिक पृश्ठभूमि आदि के आधार पर सीखने/प्रषिक्षण को आत्मसात करने में असमर्थ हैं, तो उन्हें वापस भेजा जा सकता है। यदि कोई प्रषिक्षु अनुषासनहीनता के मामलों में षामिल पाया जाता है, तो सक्षम अधिकारी द्वारा सी.आर.पी.एफ. अधिनियम/विनियमों के अनुसार कार्यवाही किया जाएगा।

16. व्यक्तिगत

कोर्स समाप्ति के तुरंत बाद प्रशिक्षुओं को भेज दिया जाएगा। चूंकि कोर्स का पाठक्रम बहुत कड़ा है और कोर्स क्रमषः चलाए जा रहे है इसलिए प्रशिक्षुओं को सलाह दी जाती है कि कोर्स समाप्ति वाले दिन के 1900 बजे के बाद या अगले दिन तक वापसी यात्रा की टिकट पहले से ही बुक कर ले। कोर्स का परिणाम अंतिम परीक्षा/परीक्षा के तुरंत बाद घोशित किया जाएगा और कोर्स प्रमाण-पत्र प्रत्येक प्रतिभागियों को सौंप दिया जाएगा। उचित कार्यालयों से अनुरोध है कि वे अपने उम्मीदवारों के आगमन की उचित समय पर निगरानी रखें और संदेष द्वारा आगमन की पुश्टि करें।

नोटः- अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की वेबसाइट https://crpf.gov.in/cit.htm पर जा सकते है साथ ही संभव ऐप्प पर भी इस महाविद्यालय से संबंधित जानकारी उपलब्ध है।

मेनू खोलें