केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

आईजी का संदेश

महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर- डॉ. अर्चना शिवहरे

डॉ. अर्चना शिवहरे

महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर

यह वास्तव में मेरे लिए सम्मान और बड़े गर्व का विषय है कि मैंने राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदभार संभाला हैजो कि केरिपु बल के सबसे प्रतिष्ठित सेक्टरों में से एक हैजिसमें देश भर के जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर के एसओजेड क्षेत्रों में तैनात 10 बटालियनोंरेंज अजमेरग्रुप केन्द्र-I/II और सीएच अजमेरका प्रशासनिक नियंत्रण, 246 बटा. केरिपु बल और राजस्थान में तैनात 83 बटा. द्रुत कार्य बल के परिचालनिक पर्यवेक्षण जैसे विविधता पूर्ण दायित्वों का निष्पादन समाहित है। 

इस सेक्टर ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सिविक एक्शन के कई कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है । केरिपु बल द्वारा स्थानीय नागरिकों को समय-समय पर उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायता प्रदान की गई है। हमने अब पूरे राज्य में वृक्षारोपण के वृहद अभियान के जरिये शानदार एवं नेक काम किया हैइस दायित्व का निर्वहन पूर्ण समर्पणलगन और प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है। 

इस सेक्टर के अंतर्गत हमारी यूनिटों के जवानों और अधिकारियों ने फील्ड क्षेत्रों में अपने सराहनीय साहसिक प्रदर्शन से बल का नाम रौशन किया है। मुझे यकीन है कि हम केरिपु बल के झंडे को सदैव ऊंचा रखने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। मैं अपने सभी अधिकारियों और जवानों के साथ लगातार बातचीत के लिए तत्पर रहता हॅूं ताकि हम नए विचार के जरिये उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें । आईये हम समय के साथ-साथ नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता की यात्रा में अपना प्रयास जारी रखें। राजस्थान सेक्टर बल की उच्चतम परंपराओं को कायम रखते हुऐ और देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने एवं केरिपु बल के लोकाचार और मूल्यों का निर्वहन करते हुऐ भारत के संविधान के आदशॊं के पालन हेतु प्रतिबद्ध है।

 

 पुलिस महानिरीक्षक,

 कें रि पु बल