संदेश
मुझे के0रि0पु0बल0 के सबसे प्रतिष्ठित और उत्कृष्ट सेक्टरों में से एक विशिष्ट कोबरा सेक्टर की कमान संभालने का मौका प्रदान किया गया जोकि मेरे लिए अपार सम्मान और गर्व की बात है । कोबरा सेक्टर की 10 कोबरा इकाइयों जोकि देश के छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम और तेलंगाना बोर्डर पर अवस्थित राज्यों में वामपंथी उग्रवादियों के विरूद्ध तैनात हैं, के प्रशासनिक नियंत्रण रखने की मुख्य जिम्मेदारी के साथ-साथ अधिकारियों और कार्मिकों के चयन और प्रशिक्षण एवं विशिष्ट उपकरणों से सुसज्जित करने और परिचालनिक अभियानों के लिए तैयार करने एवं विपरीत परिस्थितियों के लिए लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारियों के निर्वहन करने का भी मौका प्रदान किया गया है ।
हमारे जवानों द्वारा दर्शाए गए उत्कृष्ट और साहसिक प्रदर्शन, जिसमें 5 कीर्ति चक्र, 18 शौर्य चक्र, वीरता के लिए 02 राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक और 344 पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाना केरिपुबल के लिए गौरवान्वित महसूस कराता है । प्रतिकूल भौगोलिक व जलवायु परिस्थियों के बीच हमारे जवानों द्वारा वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने में हमेशा अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है ।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि आने वाले समय में हमारे जवानों अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बल को और अधिक उंचाईयों पर ले जाने के प्रयासों को जारी रखेंगें तथा बल की उच्चतम परंपराओं के प्रति अपनी निडरता, प्रतिबद्धता के साथ साथ केरिपुबल के लोकाचार और मूल्यों पर अक्षरतः खरा उतरेंगें ।