केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

भारत सरकार, गृह मंत्रालय के आदेश संख्या: ।-45027/।/87-कार्मिक-।। दिनांक 18/04/1991 के अन्तर्गत मध्य सेक्टर, के0रि0पु0बल, लखनऊ में कार्यालय स्टाफ सहित सभी अवयवों के साथ स्वीकृत किया गया था, जिसने दिनांक 18/04/1991 से कार्य करना शुरू किया। निम्नलिखित अधिकारियों ने महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर का कार्यभार संभाला है। इसकी सूची परिश्ष्टि ‘क’ में दी गई है। मध्य सेक्टर में कुल 03 रेन्ज मुख्यालय - प्रयागराज, चन्दौली व लखनऊ, 04 ग्रुप केन्द्र -अमेठी, प्रयागराज, चन्दौली व लखनऊ तथा 06 परिचालनिक वाहिनीयॉं 16, 63, 93, 95, 233 (मं0) व 239 एवं आर.ए.एफ की 04 परिचालनिक वाहिनियॉं 91, 101, 104 व 108 है। प्रदेश में मौजूद 03 प्रमुख धार्मिक स्थलों श्री राम जन्म भूमि, काशी विश्‍वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद, श्रीकृष्‍ण जन्म भूमि/शाही इमाम मस्जिद की सुरक्षा क्रमश: 63, 95 व 16 वी वाहिनियों द्वारा प्रदान की जा रही है तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ खण्डपीठ की सुरक्षा 93 वी वाहिनी द्वारा प्रदान की जा रही है जबकि 233 एवं 239 वीं वाहिनी कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कार्यो में तैनात है।