रिक्रूट ट्रेनिंग सेन्टर-5 की स्थापना को गृह मंत्रालय के द्वारा दिनांक 14/09/2004 को अनुमोदित करते हेए दिनांक 11/03/2005 को हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में स्थापित किया गया ।
उपरोक्त जगह की कमी के कारण आर0टी0सी0-5 को धर्मपुर (हि0प्र0) में दिनांक 15/06/2005 में स्थापित किया गया। गृह मंत्रालय के द्वारा दिनांक 09/11/2006 को राजगीर, जिला-नालन्दा (बिहार) में 168.70 एकड़ भूमी क्वीकृत करते हुए, आर0टी0सी0-राजगीर को मई 2011 में राजगीर में स्थापित किया गया। राजगीर में मूलभूत सुविधाओं और आवास की कमी के कारण इसका मुख्यालय ग्रुप केन्द्र-मोकामाघाट में स्थापित रहा ।
आर0टी0सी0-राजगीर को दिनांक 15/12/2016 को पूर्ण रूप से राजगीर में स्थापित किया गया ।
महत्वपूर्ण डाटा
संस्थान का नाम- रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र- राजगीर
पता- रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र- राजगीर,
ग्राम व पोस्ट- नेकपुर
पुलिस स्टेशन- छबिलापुर,
जिला- नालन्दा (बिहार), पिन कोड-803116
संस्थान के अध्यक्ष- पुलिस उप महानिरीक्षक/प्राचार्य
मोबाईल नं0 7632079451
ई मेल-
. rtcfive@crpf.gov.in
जलवायु –
राजगीर शहर सात पहाड़ियों क्रमशः वैभव, रत्ना, सैला, सोना, उदय, छठा और विपुल से घिरा हुआ है । राजगीर स्थित गर्म/ब्रहम कुण्ड सर्दी के मौसम में रमणीय स्थल है और इसमें स्नान करने से कई चर्म रोग भी दूर हो जाते हैं ।
तापमान-
गर्मी में – 47 से 20 डिग्री सेल्सियस तक
सर्दी में – 28 से 06 डिग्री सेल्सिंयस तक
वर्षा में – 1860 मि0मी0 (जुलाई से सितम्बर)
शुष्क और गर्म मौसम – मार्च से जुलाई तक
लोकेशन और संपर्कः-
आर0टी0सी- राजगीर कैम्प राजगीर शहर के वैभवगिरी पहाड़ी के तलहटी (उत्तर दिशा) में स्थित एक रमणीय स्थल है ।
संपर्कः-
रेल एवं सड़क मार्गः-
यह संस्थान राजगीर रेलवे स्टेशन से 10 कि0मी0 एवं शहर से 08 कि0मी0 दूर स्थित है ।
राजगीर, जिला-मुख्यालय बिहार शरीफ से 25 कि0मी0 दूर स्थित है ।
राजगीर, पटना शहर (राज्य राजधानी) से बख्तियारपुर के द्वारा सड़क एवं रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है और राजगीर से पटना की दूरी 110 कि0मी0 है ।
राजगीर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन, श्रमजीवी एक्स0, हावड़ा-राजगीर पैसेन्जर एवं बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस है । इसके अतिरिक्त ट्रेन जैसे- बख्तियारपुर-राजगीर पैसेन्जर, दानापुर-तिलैया पैसेन्जर, दानापुर-
राजगीर इन्टरसिटी एवं बख्तियारपुर-गया पैसेन्जर भी संचालित होती है ।
एयरपोर्ट-पटना एयरपोर्ट राजगीर से 120 कि0मी0 एवं गया एयरपोर्ट 85 कि0मी0 स्थित है ।
Ø इस संस्थान में मुख्यतः रिक्रूट/जीडी (सिपाही) के लिए बुनियादी ट्रेनिंग चलाया जाता है, जिसका उद्ददेश्य उन्हें एक सिपाही के तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत और व्यवसायिक रूप से दक्ष बनाना है ।
यह संस्थान पुलिस उप महानिरीक्षक के पद के प्राचार्य के द्वारा संचालित किया जाता है । अन्य अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य पद कार्मिकों के अतिरिक्त निम्नलिखित अधिकारी इस संस्थान के संकाय में शामिल है –
पद तैनात संख्या
कमाण्डेन्ट - 01
उप कमाण्डेन्ट - 03
सहायक कमाण्डेन्ट - 04
वर्तमान में संचालित हो रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम का विवरणः-