श्री पी एस रणपिसे (भा0पु0से0)
पुलिस महानिरीक्षक पश्चिमी सेक्टर केरिपुबल
पुलिस महानिरीक्षक का संदेश
परिचालनिक उपलब्धियाँ जनवरी 2017 से 29 दिसंबर 2018 तक
(सभी उपलब्धियों के फोटो के लिए फोटो गैलरी देंखे।)
क्र. सं.
दिनांक
बटालियन
परिचालनिक उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण
1
29/12/18
एफ 113 बटा.
पीएस- कोर्ची।
दिनांक 29/12/18 को लगभग 0830 बजे ग्राम – वडगांव, पीएस- कोर्ची, जिला- गढचिरौली केअंतर्गत एफ / 113 बटा0 केरिपुबल एवम उसकी यंग प्लाटून द्वारा स्थनीय व्यक्ति- सरदार भूपंडी,ग्राम – वडगांव, पीएस- कोर्ची के खेती से 02 गन भरमार बरामद की गई।
2
16/12/18
एफ/191बटा.
एओपी- गट्टा,
पीएस- एटापल्ली।
दिनांक 16/12/18 को लगभग 1230 बजे एओपी- गट्टा (जा), पीएस- एटापल्ली, जिला- गढचिरौली के अंतर्गत ग्राम - गट्टा (जा) के बाजार परिक्षेत्र में एफ/ 191 बटा0 केरिपुबल एवं राज्य पुलिस व्दारा एक पाइप बम (क्लेमोरे माइन) बरामद किया गया जिसे BDD टीम गट्टा पुलिस व्दारा मौके पर ही निष्क्रिय किया गया।
3
14/12/18
सी/ 9 बटा. एओपी- ताड़गांव, पीएस- भामरागढ़।
दिनांक 14/12/18 को लगभग 1510 बजे ग्राम – पड़ानपल्ली, एओपी- ताड़गांव, पीएस- भामरागढ़, जिला- गढचिरौली के अंतर्गत ग्राम - पड़ानपल्ली के स्थानिक ग्रामीणों व्दारा पांच भरमार बन्दूकें, दो भरमार बन्दुक की बैरल एवं २०० ग्राम गन पाउडर (dry form) सी / 9 बटा0 केरिपुबल एवं राज्य पुलिस के समक्ष समर्पण की गयी।