रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र

आवड़ी

अधिकारी रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, आवड़ी

स्‍थान

आवड़ी, चैन्‍नई (तमिलनाडू) फरवरी 1969 में स्‍थापित।

जलवायु

यहां की जलवायु साल भर आम तौर पर गर्म रहती है। अक्‍तूबर से दिसंबर माह तक यहां वर्षा होती है। नवंबर से फरवरी माह तक हल्‍की सर्दी रहती है। पुलिस उप महानिरीक्षक पद का अधिकारी रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, आवड़ी का प्रशासनिक प्रधान होता है जोकि यहां के प्राचार्य भी हैं। इसके अतिरिक्‍त अधीनस्‍थ अधिकारी एवं अन्‍य कार्मिकों के अलावा निम्‍नलिखित राजपत्रित अधिकारी होते है :-

पदनाम पदों की संख्‍या
कमांडेंट 01
उप कमांडेंट 03
सहायक कमांडेंट 04
Go to Navigation