श्री मूल चंद पंवार

श्री मूल चंद पंवार

महानिरीक्षक पश्चिमोत्तर सेक्टर

चण्डीगढ़

North Western Sector
North Western Sector
PlayStop

क्षेत्र के बारे में

पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ में स्थित है और इसके परिचालन कार्य क्षेत्र में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ आते हैं। सेक्टर की 02 रेंजें, 03 ग्रुप केंद्र तथा 15 बटालियन हैं।
  • पश्चिमोत्तर सेक्टर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 23 जुलाई 1986 को परिचलनिक सेक्टर के रूप मे अस्तित्व मे आया l
  • इस सेक्टर के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0एस0 गिल, भारतीय पुलिस सेवा थे l
  • इस सेक्टर को 24 जुलाई 1990 को पश्चिमोत्तर अंचल के रूप मे परिवर्तित किया गया l
  • यह सेक्टर 22 जनवरी 2009 से विशेष महानिदेशक, जम्मू एवं कश्मीर अंचल के अधीन प्रशासनिक एवं परिचालनिक कार्य कर रहा है l
  • वर्तमान मे इस सेक्टर के परिचालनिक कार्यक्षेत्र मे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा (जिला गुरुग्राम एवं फरीदाबाद को छोड़कर) एवं चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश) है, जिसमें 02 रेंजें, 03 ग्रुप केंद्र तथा 15 बटालियन हैं।
  • इस सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में 13, 51, 237 एवं 245 वाहिनी हैं जिसमें 237 वाहिनी की छ: कंपनियां एवं डेट मुख्यालय श्रीनगर में तैनात हैं।
  • इस सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण की 06 वाहिनी जम्मू एवं कश्मीर, 02 वाहिनी पूवोत्तर, 04 वाहिनी एल0डब्ल्यू0ई0, 02 वाहिनी पंजाब एवं 01 वाहिनी चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश) में तैनात हैं।
  • इसके आतिरिक्त सेक्टर के अधीन 114 बटालियन द्रुत कार्य बल, 220 वी0आई0पी0 सुरक्षा बटालियन, एफ/247 समवाय वी0आई0पी0 सुरक्षा बटालियन एवं टी0ओ0टी0 स्कूल, धर्मपुर हैं।

अधिक पढ़ें

ताजा खबर

Pause
  • कोई खबर नहीं

निविदायें

महत्वपूर्ण अधिसूचना

Pause
  • कोई खबर नहीं

वीडियो गैलरी

Go to Navigation