West Bengal Sector पo बंगाल सेक्टर

पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, के0 रि0 पु0 बल का संदेश

मुझे पश्चिम बंगाल सेक्टर की कमान संभालने और उसके समृद्ध विरासत की सेवा करने का अवसर मिला है, जो बहुत ही गर्व एवं सम्मान की बात है।

वर्ष 2010में केवल परिचालन सेक्टर के रूप में एवं वर्ष 2012 में प्रशासनिक एवं परिचालन सेक्टर के रूप में पश्चिम बंगाल सेक्टर, एच0सी0 ब्लॉक, सेक्टर-3,साल्टलेक, कोलकाता में संगठित हुआ एवं पुरे पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम राज्य की परिचालन जिम्मेदारी एवं नियंत्रण सौंपा गया है ।

पश्चिम बंगाल सेक्टर के गठन के उपरांत 02 रेंज ( रेंज दुर्गापुर और सिलीगुड़ी) तथा ग्रुप केंद्र दुर्गापुर और सिलीगुड़ी एवं इससे संबंधित 11 बटालियन,01 सेंट्रल वेपन स्टोर को  सेक्टर की प्रशासनिक नियंत्रण में रखा गया | पश्चिम बंगाल सेक्टर की प्रशासनिक वाहिनी  जम्मू एवं कश्मीर,  एल0डब्लयू00 एवं नॉर्थ ईस्ट के मुख्य स्थानों पर तैनात  है |

इस  सेक्टर के परिचालन क्षेत्राधिकार मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया और बीरभूम जिले के  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में  बिस्तृत है | इस परिचालन क्षेत्र में राज्य पुलिस एवं अन्य एजेंसी के उत्तम समन्वय से नक्सल बिरोधी अभियान को अंजाम दिया जा रहा है  |

..जय  हिन्द..

Go to Navigation