Manipur & Nagaland Sector
Manipur & Nagaland Sector
PlayStop

सेक्टर का संक्षिप्त विवरणः-

मणिपुर एवं नागालैण्ड सेक्टर की स्थापना दिनांक 01 मार्च, 1994 को परिचालनिक सेक्टर के तौर पर तथा वर्ष 2004 से प्रशासनिक सेक्टर के तौर पर हुई थी, तब से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का संचालन ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल लैंगजिंग, इम्फाल परिसर में हो रहा है । मणिपुर एवं नागालैण्ड सेक्टर की जिम्मेदारी मुख्य रूप से परिचालनिक क्षेत्र (मणिपुर एवं नागालैण्ड राज्य) तथा अन्य प्रशासनिक बटालियनों के कार्मिक की प्रशाशनिक दक्षता, प्रशिक्षण एवं उनके कल्याण संबंधी कार्यकलापों की देखरेख एवं उनका सुचारु रूप से संचालन करना है ।


Read More

ताजा खबर

Pause
  • कोई खबर नहीं

फोटो गैलरी

Photo Gallery
Go to Navigation