आईईडी प्रबंधन संस्थान, केरिपुबल पुणे (महाराष्ट्र) की स्थापना, 23 फरवरी 2012 को हुई । यह संस्थान आईईडी के क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य पुलिस और अन्य केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिको को काउन्टर आईईडी प्रशिक्षण के केन्द्र बिन्दु के रुप में काम कर रहा है ।
आईईडी प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए, आईआईएम, पुणे को वर्ष 2017 एवं 2019 में एफआईसीसीआई (FICCI) स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
आपराधिक जॉच में फॉरेन्सिक विज्ञान के प्रयोग हेतु, नए क्षेत्रों की पहचान करने एवं आईआईएम पुणे संस्थान के प्रशिक्षक और प्रशिक्षुओं की कार्यक्षमता एवं दक्षता बढाने के उदेश्य से, आईआईएम पुणे और गुजरात फॉरेन्सिक विज्ञान यूनिवर्सिटी के बीच, दिनांक 27 मार्च 2018, को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है ।