प्रशिक्षण कलिकिरी

 संक्षिप्त इतिहास :-

प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कूल-3, के.रि.पु.बल, कलिकिरी, चित्तूर(आ.प्र.) को प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी टैक्टीक्स  पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दिनांक 16 जनवारी 2014 को मंजूरी मिली। दिनांक 15/09/2014 को ग्रुप केन्द्र, के0रि0पु0बल आवडी कैम्पस चैन्नई (तमिलनाडू) में इसकी स्थापना के बाद, इसे अस्थाई रूप से एल0डब्ल्यू0ई आधारित बटालियन के कर्मिकों को पुर्व प्रेरण (पी0आई0) प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए माह अगस्त 2015 में अम्बिकापूर, छत्तीसगढ़, में स्थानान्तरित कर दिया गया था। यह संस्थान अंततः दिनांक 11/05/2017 को कलिकिरी, आन्ध्र प्रदेश में अपने मूल के0एल0पी0 में स्थानान्तरित हुआ।

यह संस्थान अपने आरम्भिक चरण में है और इस स्थान में सी0आई00टी0 प्रकर्म के लिए बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता ना होने के कारण प्रशिक्षण महानिर्देशालय के निर्देशानुसार इस संस्थान ने माह दिसम्बर 2018 से माह सितम्बर 2022 तक निम्नलिखित कोर्सों को संचालित किए हैः-

1.            बुनियादी बिगुलर कोर्स- कुल 02 क्रम संख्या।

2.            बिगुलर रिफ्रेशर कोर्स- कुल 02 क्रम संख्या।

3.            कम्पनी /परिचालनिक लिपिक कोर्स- कुल 04 क्रम संख्या।

4.            मंत्रालय कर्मचारियों के लिए क्यू0एम0सी0 ऑफलाईन कुल 04 क्रम संख्या ।

5.            मंत्रालय कर्मचारियों के लिए क्यू0एम0सी0 ऑनलाईन कोर्स कुल 05 क्रम संख्या ।

6.            हवलदार पदोन्नती कोर्स क्रम संख्या 29 - 32 SZ/SS के टी0टी0एच होने के नाते ।

7.            उपनिरीक्षक पदोन्नती कोर्स क्रम संख्या 20 SZ/SS के टी0टी0एच होने के नाते।

8.            स्पेशल टी00टी0 क्रम संख्या 151 (जी)।

9.            सी0आई00टी0 फार क्यू00टी0 (एल0डब्ल्यू0ई यूनिट) कोर्स क्रम संख्या 01

10.          वर्ष 2022 के दौरान सी0आई00टी0 फार क्यू00टी0 (एल0डब्ल्यू0ई यूनिट) कोर्स कुल- 04 क्रम संख्या सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया एवं 01 प्रगति पर है।

11.          एफ0सी0 एवं टैक्टिक्स कोर्स कुल- 07 क्रम संख्या सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया।

इस संस्थान में ठव्।ब्, स्मॉल आर्म्स फायरिंग रेंज, का निर्माण पूर्ण हो चुका है। माह नवम्बर 2021 में सी0आई00टी0 फार क्यू00टी कोर्स (एल0डब्ल्यू यूनिट) से सुरूवात की, वर्तमान में  सी0आई00टी0 फार क्यू00टी कोर्स (एल0डब्ल्यू यूनिट) एवं एफ0सी0 - टैक्टिक्स कोर्स चलाया जा रहा है।


Go to Navigation