PlayStop

ग्वालियर

सामान्य

केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, ग्वालियर को 5/1/2005 को अधीनस्‍थ और तहत अधिकारियों के प्रशिक्षण की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए स्‍थापित किया गया। कॉलेज को विभिन्‍न प्रचार और अन्‍य सेवाकालीन पाठ्यक्रमों के संचालन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

महत्वपूर्ण जानकारी

केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, ग्वालियर
संस्थान का नाम: के0प्र0महा0– ग्‍वालियर
पता: के0प्र0महा0, केरिपुबल,
ग्वालियर-शिवपुरी-ग्वालियर मार्ग,
एन.एच.-3 के मध्य में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 24 की कि0मी0 दूरी पर स्थित।
ग्वालियर (म0प्र0)
पिन कोड : 474 001
संस्‍थान के प्रमुख: महानिरीक्षक / प्रधानाचार्य'
दूरभाष संख्‍या: 0751-2560266/
0751-2560266

स्‍थान

सेन्ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, ग्‍वालियर, ग्‍वालियर शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। ग्‍वालियर, दिल्‍ली-भोपाल रेलवे लाइन पर स्थित है। सभी मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेन, ग्‍वालियर में रूकती हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्‍टेशन ग्‍वालियर (25 किमी.) और हवाई अड्डा (40 किमी.) दूर है।

जलवायु

ग्‍वालियर में अप्रैल से जुलाई तक भयानक गर्मी पड़ती है, दिसम्‍बर से फरवरी तक यहां सर्दियों के दिन रहते हैं। जून से सितम्‍बर तक यहां मॉनसून का मौसम रहता है।

कोर्सेज
इस महाविद्यालय में निम्नलिखित कौर्स आयोजित किए जाते हैं:-


1. इन-सर्विस कोर्स

2. प्रोमोशनल कोर्स

3. बेसिक पाठ्यक्रम



इन-सर्विस कोर्स प्रोमोशनल कोर्स . बेसिक पाठ्यक्रम
क्रम संख्या. कोर्स का नाम
1 क्यू0एम0सी0 कोर्स(मंत्रालियक कार्मिकों के लिए)
2 क्यू0एम0डब्ल्यू0 कोर्स
3 क्यू0एम0डब्ल्यू0 रिफ्रेशर कोर्स
4 कम्पनी एवं आप्स राईटर कोर्स
5 सपार्ट वैपन एवंइक्यूपमेंट कोर्स
6 हव0(मंत्रा0) रिफ्रेशर कोर्स
7 सउनि0(मंत्रा0) रिफ्रेशर कोर्स
8 उप0नि0(मंत्रा0) रिफ्रेशर कोर्स
9 सउनि0(आशु0लि0) रिफ्रेशर कोर्स
10 मानवाधिकार एवं संवेदनशीलता कोर्स(अधीनस्थ अधिकारियों के लिए)
11 मानवाधिकार पर टी.ओ.टी. कोर्स(अवर अधिकारियों के लिए)
12 बेसिक बिगुलर कोर्स
13 बिगुलर रिफ्रेशर कोर्स
क्रम0 स0 कोर्स का नाम
1 उप0नि0(बैण्ड) से निरी0(बैण्ड) के लिए पदोन्नति कोर्स
2 हव0(ब्रासबैण्ड) से उप0नि0(ब्रासबैण्ड) के लिए पदोन्नति कोर्स
3 हव0(पाइपबैण्ड) से उप0नि0(पाइपबैण्ड) के लिए पदोन्नति कोर्स
क्रम. स0. कोर्स का नाम
1 हव0(मंत्रा0)/सउनि0(स्टेनो) की बेसिक ट्रेनिंग

सेन्‍ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज, ग्‍वालियर की अध्‍यक्षता, संकाय में अधीनस्‍थ अधिकारियों और अन्‍य रैकों के अलावा, निम्‍नलिखित अधिकारियों के साथ पुलिस महानिरीक्षक के पद के निदेशक/प्रधान के द्वारा की जाती है:-

कमांडेंट संख्या
कमांडेंट 01
डिप्‍टी कमांडेंट 03
सहायक कमांडेंट 04

Latest News

Pause
  • कोई खबर नहीं
Go to Navigation