इस प्रशिक्षण संस्थान का उदय दिनांक 15/09/2014 को ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल आवड़ी कैम्प परिसर में हुआ । पुलिस उप महानिरीक्षक {संगठन} के बेतार संख्या ओ.चार-16/2011-संगठन-डी.ए.-2 दिनांक 03/07/2015 के निर्देशानुसार दिनांक 17/08/2015 को सी.आई.ए.टी. चित्तूर ग्रुप केन्द्र आवड़ी कैम्पस से एन्टस अम्बिकापुर (छ0ग0) अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया है और तभी से यह संस्थान छत्तीसगढ़ के बटालियनो के प्रशिक्षणार्थियों को पी0आई0 ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है।
सी.आई.ए.टी. स्कूल-3 का उद्घाटन कलिकिरी, चित्तूर(आ0प्र0) में केरिपुबल के माननीय महानिदेशक श्री के. दुर्गा प्रसाद(आई.पी.एस.), द्वारा दिनाक 28/03/2016 को किया गया।
सी.आई.ए.टी. स्कूल, चित्तूर द्वारा एन्टस अंबिकापुर(छ0ग0) में छत्तीसगढ़ सेक्टर के 2350 प्रषिक्षणार्थियों को पी0आई0 टेªनिंग दी जा चुकी है। वर्तमान स्थान अंबिकापुर(छ0ग0) में पी.आई. टेªनिंग का 23वाँ बैच दिनांक 06/02/2017 से प्रगति पर है।