श्री जसबीर सिंह संधू
पुलिस महानिरीक्षक मध्य प्रदेश सेक्टर
पुलिस महानिरीक्षक का संदेश
मध्य प्रदेश सेक्टर की कमान संभालना मेरे लिए बहुत ही सम्मान और गौरव का विषय है। इस सेक्टर का गठन वर्ष 1991 में किया गया था और उस समय इसका नाम ‘स्पेशल सेक्टर’ रखा गया था तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित था। बाद में वर्ष 2009 में परिचालनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थानांतरित कर दिया गया। वर्ष 2012 में इस सेक्टर मुख्यालय को मध्य प्रदेश सेक्टर का नया नाम देते हुए इसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित किया गया। वर्तमान में यह सेक्टर मुख्यालय नीमच एवं भोपाल स्थित 2 रेंज मुख्यालय, नीमच एवं भोपाल स्थित 2 कम्पोजिट अस्पतालों और नीमच, भोपाल तथा ग्वालियर स्थित 3 ग्रुप केन्द्रों के साथ कार्य कर रहा है। प्रत्येक ग्रुप केन्द्र के प्रशासनिक नियंत्रण में 5-5 बटालियनें कार्यरत हैं। इसके अलावा 1, 41, 107, 123, 238 एवं 208 बटालियनें इस सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में कार्य कर रही हैं। वर्तमान में इस सेक्टर की संबद्ध बटालियनें जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद प्रभावित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात हैं। सेक्टर की 2 बटालियनें छत्तीसगढ़ के विशेष परिचालन अंचल में भी तैनात हैं। इस सेक्टर की सभी बटालियनें नक्सलवाद की समस्या से निपटने, कानून-व्यवस्था कायम करने संबंधी विविध कर्तव्यों, चुनाव संबंधी ड्यूटियों और वी.आई.पी. सुरक्षा ड्यूटियों के लिए तैनात हैं। इस सेक्टर के उत्तरदायित्व-क्षेत्र में अब तक कोई भी गंभीर परिचालनिक दुर्घटना घटित नहीं हुई है। इस सेक्टर के परिचालन क्षेत्र में तैनात जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार, सर्तक व सजग हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस सेक्टर के अधिकारियों और जवानों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे समर्पण, निष्ठा और व्यवसायिक दक्षता के साथ और स्वंय की कोई भी परवाह किए बिना किया है। ये जाबांज देश की आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने और अपने उत्तरदायित्व-क्षेत्र में शांति बहाली को लेकर सदैव मुस्तैदी और तत्परता से तैनात रहते हैं।