श्री संदीप दत्ता
पुलिस महानिरीक्षक, मणिपुर और नागालैंड सेक्टर
पुलिस महानिरीक्षक का संदेश
संदेश
मणिपुर एवं नागालैण्ड सेक्टर के.रि.पु.बल का नेतृत्व ग्रहण करना वास्तव में मेरे लिए एक बड़े सम्मान और गौरव की बात है । अपनी स्थापना से ही मणिपुर एवं नागालैण्ड सेक्टर ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मणिपुर एवं नागालैण्ड राज्यों में शांति एवं व्यवस्था स्थापित करने व इसे कायम रखने में अतुलनीय योगदान दिया है, साथ ही इस क्षेत्र में चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों में सहयोग देने के लिए यह सेक्टर राज्य सरकारों के साथ सदैव खड़ा रहा है । यह सेक्टर मणिपुर एवं नागालैण्ड में विभिन्न प्रकार की ड्यूटियों के निर्वहन हेतु यहां तैनात 08 बटालियनों (मणिपुर में 06 और नागालैण्ड में 02) के परिचालनिक नियंत्रण के साथ-साथ देश के विभिन्ऩ क्षेत्रों में तैनात 05 सामान्य ड्यूटी बटालियनों. रेंज-इम्फाल, परिचालनिक रेंज-कोहिमा, ग्रुप केन्द्र-इम्फाल तथा संयुक्त अस्पताल-इम्फाल का प्रशासनिक पर्यवेक्षण कार्य भी करता है ।
के.रि.पु.बल द्वारा इस पहाड़ी क्षेत्र में किए गए अथक प्रयासों और इसकी दृढ़ प्रतिबद्धताओं के कारण, पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र के समग्र सुरक्षा परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है और कई विद्रोही समूह जो मणिपुर एवं नागालैण्ड राज्यों में बहुत अधिक सक्रिय थे, ने आत्मसमर्पण किया और उन्होंने राज्य सरकारों के साथ एस.ओ.ओ. (परिचालनिक गतिविधियों का निलम्बन) का समझौता किया । इसके अलावा मणिपुर एवं नागालैण्ड सेक्टर ने स्थानीय जनता का विश्वास जीतने और उनके साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कई सिविक एक्शन प्रोग्राम के अतिरिक्त कोविड-19 में देश भर में लगाए गए लॉकडाउन व समय-समय पर बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है। इसके अतिरिक्त के.रि.पु.बल यहां की आम जनता को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक सहायता भी प्रदान करती है ।
मैं सेक्टर की बटालियनों का नियमित भ्रमण करते हुए तथा अधिकारियों एवं जवानों से वार्तालाप के जरिए उनकी परिचालनिक, व्यक्तिगत एवं कल्याणकारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा तथा बल की उत्कृष्ट परम्परा को और ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा । आइए हम सभी सफलता की अपनी इस यात्रा को लगातार जारी रखें ।
जय हिंद ।