श्री नलिन प्रभात, भा.पु.से.
अपर महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर अंचल, के.रि.पु.बल
अपर महानिदेशक का संदेश
संदेश
यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे के.रि.पु.बल जम्मू व कश्मीर जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस क्षेत्र में 04 राज्यों, अर्थात हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान और 03 केन्द्र शासित प्रदेशों, लदाख, जम्मू-कश्मीर, चण्डीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में स्थित परिचालनिक क्षेत्राधिकार सहित 06 सेक्टर सम्मिलित है।
इस जोन के अधीन 01 महिला बटालियन और 01 सिगनल बटालियन सहित कुल 85 परिचालनिक बटालियन तैनात है । यह बटालियन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी अभियान, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्मो की सुरक्षा, माता वैष्णव देवी मंदिर जैसे संवेदनशील तीर्थ स्थल और संवेदनशील जेलों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने, गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा जैसी चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों का निर्वहन कर रही हैं । अमरनाथ यात्रा का सुचारु रुप से प्रतिवर्ष संचालन करवाना भी इस जोन के द्वारा निर्वहन की जाने वाली महत्वपूर्ण ड्यूटीयों में है । देश के विभिन्न भागों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संबंधी ड्यूटियां करवाना भी इस जोन का एक अन्य महत्वपूर्ण कार्य है।
यह जोन आतंकवाद ग्रसित क्षेत्रों में सिविक एक्शन कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय युवाओं का उत्साहवर्धन करने में सफल रहा है । अपने ड्यूटियों के निर्वहन के दौरान स्थानीय पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसके शोषण से बचाव के लिए भी जोन की टुकडियां प्रतिबद्ध है।
इस जोन के अधीन बटालियनों के जवानों एवं अधिकारियों ने देश में आतंकवाद प्रभावित भागों में अपनी ड्यूटियों के निर्वहन के दौरान सराहनीय वीरता का परिचय दिया है । परिचालनिक ड्यूटियों के दौरान उच्च कोटि की व्यवसायिक दक्षता, बलों को जोखिमपूर्ण ड्यूटियों के निर्वहन एवं जीवन संकट परिस्थितियों से निपचारे के लिए अनुकूल रक्षात्मक यंत्र तथा नवीनतम तकनीकी साजो-सामान मुहैया करने के लिए जोन सदा तत्पर है।
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटियों के निर्वहन के दौरान आम नागरिकों के मानवाधिकारों के प्रति जवानों को संवेदनशील रखने को भी जोन सर्वाधिक महत्व देता है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि बल की टुकिडियां, दुरुह परिस्थितियों में भी बल की कीर्ति पताका को लगातार उँचा बनाए रखेगी ।
जय हिंद ।
नलिन प्रभात, भा.पु.से.
अपर महानिदेशक