श्री साकेत कुमार सिंह, आई.पी.एस
पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
पुलिस महानिरीक्षक का संदेश
महानिरीक्षक का संदेश
छत्तीसगढ़ सेक्टर का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है ।
छत्तीसगढ़ सेक्टर के अधिकारी और कार्मिक छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अस्थिर, प्रवाही और संवेदनशील नक्सल विरोधी क्षेत्र में शामिल हैं और बहुत प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं ।
वर्ष 2010 में एक परिचालन सेक्टर (पूर्व में ‘विशेष सेक्टर’) के रूप में प्रारम्भिक स्थापना के पश्चात, वर्ष 2012 में, इस सेक्टर का एक पूर्ण सेक्टर के रूप में उन्नयन (अपग्रेडेशन) हुआ ।
छत्तीसगढ़ सेक्टर, के.रि.पु.बल का सबसे बड़ा सेक्टर है जिसका छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर में झारखंड की सीमा से लेकर दक्षिण में तेलांगना की सीमा तक आर-पार तैनात 31 जीडी बटालियनों, 01 बस्तरिया बटालियन और 06 कोबरा बटालियनों पर परिचालनिक नियंत्रण है ।
छत्तीसगढ़ सेक्टर को बस्तरिया बटालियन जिसके पुरुष और महिला कार्मिक दोनों कंधे से कंधा मिलाकर नक्सल विरोधी अभियान चलाते हैं, को अपनी छत्रछाया में रखने का अनूठा गौरव प्राप्त है ।
छत्तीसगढ़ सेक्टर के अधिकारी और कार्मिक अत्यधिक प्रेरित, प्रतिबद्ध हैं और प्रतिकूल भौगोलिक एवं जलवायु परिस्थितियों में भी राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं ।
नक्सल विरोधी अभियानों में अत्यधिक प्रतिबद्ध होने के बावजूद, छत्तीसगढ़ में तैनात कार्मिकों ने खेलकूद और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
जय हिन्द।