श्री एस एस चतुर्वेदी, भा. पु. से.
अपर महानिदेशक, निदेशक
निदेशक का संदेश
पाठ्यक्रम
क) सीधे नियुक्त हुए राजपत्रित अधिकारी(डैगोज)
1- अकादमी में सीधे नियुक्त हुए राजपत्रित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
2- 52 सप्ताहों का प्रशिक्षण (इसमें 02 सप्ताहों का मध्यावधि अवकाश भी शामिल है)
3- वर्ष 2006 से 15 बैचों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है (37वें से 51वें बैच)
4- अब तक 1728 सीधे नियुक्त हुए राजपत्रित अधिकारियों को इस अकादमी में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ख) विभागीय प्रक्रिया द्वारा भर्ती हुए राजपत्रित अधिकारी(डीगोज)
1- वर्ष 2006 से 05 बैचों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है (6ठें से 10वें बैच)
2- अब तक 229 विभागीय प्रक्रिया द्वारा भर्ती राजपत्रित अधिकारियों को इस अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ग) चिकित्सा अधिकारी यौद्धक पाठ्यक्रम
1- अब तक 03 बैचों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है( 39वें ,40वें ,50वें,51वें बैच)
2- अब तक 116 चिकित्सा अधिकारियों को इस अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
घ) प्रशिक्षको को प्रशिक्षित करने का कोर्स(टी.ओ.टी.)
1- 06 बैचों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है( प्रथम बैच से 6ठें बैच)
2- अब तक 159 अधिकारियों को इस अकादमी में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
च) बी.पी.आर. एण्ड डी द्वारा प्रायोजित के0रि0पु0बल अकादमी में चलाए जा रहें अन्य कोर्स :
1- एटीए 7420- पुलिस लिडर्स इन कॉमबैटिंग टेरोरिज्म- 02 से 13 मर्इ 2011 तक।
2- एफपीयू- 07 नवम्बर से 16 दिसम्बर’ 2011 तक (22 देशों के प्रतिभागीं)।
3- एटीए 7707- क्रिटिकल इन्सीडेंट मैनेजमेंट 09 से 17 जनवरी’2012 तक।
4- एटीए 9672- मेजर केस मैनेजमेंट कोर्स 11 से 19 फरवरी 2013 तक।