श्री जसबीर सिंह संधू

श्री जसबीर सिंह संधू

पुलिस महानिरीक्षक मध्य प्रदेश सेक्टर

पुलिस महानिरीक्षक का संदेश

फोटो गैलरी

वीडियो गैलरी

विशेष सेक्टर मo प्रo सेक्टर

उपलब्धियां

1.   दिनांक १५/०४/२०१५ को डी/१२३ की टुकडी द्धारा स्‍वयं जुटाई गई आसूचना के आधार पर ‘’सी’’ स्‍तरीय एरिया डोमिनेशन/जंगल सर्च का संचालन श्री राजेश कुमार शर्मा, सहायक कमाण्‍डेंन्‍ट की कमान मे तथा जिला – बालाघाट (मध्‍य प्रदेश) का बीडीडी स्‍कवाड और राज्‍य पुलिस के कार्मिकों के साथ किया गया था | इस संचालन की पुर्ण निगरानी श्री नरेन्‍द्र सिंह उप कमाण्‍डेंन्‍ट (परिचालन) के द्धारा जंगल क्ष्‍ेात्र में छोटी गोंदी नामक स्‍थान जो कि पुलिस स्‍टेशन रूपजार जिला – बालाघाट (मध्‍य प्रदेश) के अंतर्गत आता है से किया गया था | इस संचालन मे निम्‍नलिखित विस्‍फोटक सामग्री जो कि एक नाला के नजदीक स्‍थान जो छोटी गोंदी जंगल क्षेत्र पुलिस स्‍टेशन रूपझार जिला – बालाघाट (मध्‍य प्रदेश) के अन्‍तर्गत आता है से जब्‍त किया गया था | इसका विवरण निम्‍न प्रकार है :-

1.   हल्‍का पीला उच्‍च श्रेणी विस्‍फोटक पाउडर – ६०० ग्राम

2.   सुपर पावर – ९० जिलेटिन छड (माप-२२ सेन्‍टीमीटर) – २ (प्रत्‍येक का वजन – १२५ ग्राम)

3.   लाल और सफेद रंग के तार के साथ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – ०२ (प्रत्‍येक तार ०६ फीट लम्‍बा)

4.   १२ वोल्‍ट काला बैटरी – ०१

5.   लाल और सफेद रंग का इलेक्ट्रिक तार (लगभग) – १०० फीट

6.   एल्‍यूमिनियम बॉक्‍स (वजन लगभग ०५ किलों) – ०१

 2.   दिनांक ०९/०६/२०१५ को आसूचना के आधार पर ए/बी-१२३ की टुकडी के द्धारा पुलिस स्‍टेशन रूपझार जिला बालाघाट  (मध्‍य प्रदेश) के अन्‍तर्गत पालागोंडी, मट़टे, कडला पहाड और हररा नाला के जंगल क्ष्‍ोत्र में "सी" लेवल का एरिया डोमिनेशन/जंगल तलाशी अभियान का संचालन किया गया | इस सघन छानबीन में एक न्‍क्‍सली जिसका नाम तीजू वर्फ रामलाल यादव जो कि दिनांक २६/०५/२०१२ को पालागोंदी, पचमादादर के जंगल में मुठभेड के दौरान मारा गया था, उस नक्‍सली का दफनाया गया शव/कंकाल पाया गया | मुठभेड के बाद उस दुर्दान्‍त नक्‍सली के शव को उसके नक्‍सल साथी अपने सा‍थ लेकर चले गए थे, जिसे बाद में कडला पहाड के जंगलों में दफना दिया गया |  दफनाया गया मृतक शरीर को जमीन से बाहर निकालने के पश्‍चात् प्राप्‍त कंकाल को राज्‍य पुलिस को आगामी जॉच के लिए सौंप दिया था |

3.   दिनांक २६/०६/२०१५ को करीब २००० बजे, बी/१२३ की टुकडी के द्धारा पालवटी क्ष्‍ेात्र पुलिस स्‍टेशन गरोथ जिला – मंदसोर (मध्‍य प्रदेश) में मोबाईल पैट्रोलिंग/नाका ड्यूटी लगाया गया | यह तैनाती दिनांक २२/०६/२०१५ को गरोथ जिला- मंदसौर में उप चुनाव ड्यूटी के तहत की गई थी | नाका के दौरान टुकडी ने तीन अपरिचित व्‍यक्तियों को रोककर जॉच की गई थी, जिनके नाम (1) मेहरबान सिंह पुत्र भुवानी सिंह उम्र – २२ वर्ष लगभग (२) बाबू पुत्र श्‍याम लाल उम्र – २१ वर्ष लगभग (३) महेश पुत्र कल्‍लू राम जो कि     मोटर साईकिल संख्‍या : एम.पी.-१४- एम.एच. – २५६८ की सवारी कर रहा था | इन व्‍यक्तियों से ०२ देशी    पिस्‍तौल, ०२ मैगजीन और ०२ जिन्‍दा कारतूस बरामद किए गए | गिरफ्तार व्‍यक्तियों से उपरोक्‍त बरामद      किए गए सामग्रियों के साथ पुलिस स्‍टेशन गरोंथ को दिनांक २६/०६/२०१५ को सौंप दिया गया |

4.   दिनांक ०४/०९/२०१५ को अपने स्‍तर पर जुटाई गई आसूचना के आधार ग्राम माटे और पालागांदी, सानेवानी पुलिस स्‍टेशन- रूपझार, जिला – बालाघाट (मध्‍य प्रदेश) के बीच के जंगल क्षेत्र में डोमिनेशन/खोजबीन का संचालन जी/१२३ की टुकडी, बीडीडी स्‍कवाड इकाई और जिला बालाघाट के राज्‍य     पुलिस कार्मिकों के द्धारा किया गया | इस संचालन का पूर्ण निगरानी श्री नरेंद्र सिंह, उप कमाण्‍डेंट (परिचालन) के द्धारा किया गया | संचालन के दौरान निम्‍न सामग्री जोकि एक स्‍टील के बॉक्‍स में माटे और पालागोंदी गॉव के जंगलों के बीच, पालागोंदी सडक से १०० मिटर बायीं तरफ मिट्टी के नीचे दबाया गया था को बरामद किया गया - (१) हल्‍का भूरा विस्‍फोटक – ०१.२५० किलोग्राम (२) काला और भूरा   मिश्रित विस्‍फोटक – ०१.१५० किलोग्राम (३) इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – ०१ (४) इलेक्ट्रिक रहित डेटोनेटर – ०२ (५) फ्यूज लगभग ०.४ इंच लंबा – ०१ (६) १२ वोल्‍ट बैटरी – ०१ (७) इलेक्ट्रिक तार लाल और सफेद –   ५० फिट (८) स्‍टील बॉक्‍स – ०१ (९) नक्‍सल साहित्‍य – दो भीगे पन्‍ने |

Go to Navigation