1. 2016 - सभी परिचालन यूनिटें अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों/ महत्वपूर्ण व्यक्तियों को स्थाई गार्ड, अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को रूट सुरक्षा, महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे कि भारत का उच्च न्यायलय, दिल्ली उच्च न्यायलय, संसद भवन और विभिन्न देशों के दूतावासों आदि की ड्यूटि कर रही है । तिहाड केन्द्रीय जेल, रोहिणी जिला जेल और मंडोली जेल इत्यादि की जेल सुरक्षा ड्यूटि भी कर रही है ।
उपर्युक्त के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने गणतंत्र दिवस समारोह तथा स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण संचालन तथा दिल्ली के विभिन्न धार्मिक त्यौहारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हमारे सैन्य दलों द्वारा अत्यधिक सतर्कता के कारण एवं आतंकवादियों/ राष्ट्रविरोधियों तत्वों से कई बार धमकियॉं मिलने के बावजूद वहॉ कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ने देश में विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुद्रा परिवर्तन के कारण उत्पन्न कानून और व्यवस्था की समस्या का भी सामना किया ।
2. 2017 - इस साल भी गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कई बार धमकियॉं मिलने के बावजूद, किंतु सेक्टर के वरिष्टतम अधिकारियों उसके साथ-साथ रेंज/यूनिटों के अधिकारियों से सही तरीके से मार्गदर्शन मिलने के कारण सैन्य दलों द्वारा अत्यधिक सतर्कता बरती गई जिसके कारण से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई ।
मार्च 2017 के दौरान देश के उतरी भाग में विशेष कर दिल्ली /एन.सी.आर में जाट आंदोलन उठ रहा था । दिल्ली में उनके बडी मात्रा में आंदोलन/जलूस हो रहे थे और कुछ स्थानों पर आंदोलनकारी उपद्रवी गतिविधियों पर उतर आये थे, जिसके कारण उनकी पुलिस से छडप भी हो गई थी । किंतु समय से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दखल देने के कारण, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सैन्य दलों द्वारा अत्यधिक सतर्कता के कारण से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई ।
उत्तरी क्षेत्र, की 13 परिचालन कम्पनियों को पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए तैनात किया गया । बिना किसी घटना के चुनाव सफलतापूर्वक करायें गयें ।
ए/27 बटा0 उत्तर प्रदेश में दिनांक 02/01/2017 से 24/02/2017 तक विधान सभा चुनाव-2017 के लिए तैनात थी । दिनांक 12/01/2017 को ए/27 बटा0 का सैन्य दल नाका डयूटि के लिए तैनात था । नाका के दौरान प्रतापगढ (उत्तर प्रदेश) की इंडिंगो कार पंजिकृत सं0 UP-77R-1026 की जांच के दौरान सैन्य दल द्वारा श्री राम किशोर बाजपाई से रू 5,29,950/-(रू पांच लाख उन्नतीस हजार नौ सौ पचास) से प्राप्त किये । प्राप्त की गई राशि और गिरफ्तार व्यक्ति को कुुदरा पुलिस स्टेशन, प्रतापगढ (उत्तर प्रदेश) को सुपुर्द किया गया ।
चुनाव की तैनाती के दौरान ए/31 बटा0 का सैन्य दल दिनांक 23/01/2017 को नाका डयूटि के लिए पुलिस स्टेशन -बालाचोहर, जिला-नवां शहर, राज्य-पंजाब मे तैनात था और उनके द्वारा निम्नलिखित वसूली की गई :
श्री भारत चौधरी से रू 12,46,000/-(रू बारह लाख छियालिस हजार) कार पंजिकृत सं0 JK-02BF-2828 (FORTUNER) से वसूली की गई और उसे राज्य पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
3. 2018 - विभिन्न उग्रवादी संगठनों जैसे कि एचएम, एलईटी और इंडियन मुजाईदिन से गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2018 के अवसर पर कई बार धमकियॉं मिलने, इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण संस्थानों पर आक्रमण करने की धमकियॉं के बावजूद, सैन्य दलों द्वारा अत्यधिक सतर्कता के कारण से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई ।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला और कई राष्ट्रीय स्तर के समारोह दिल्ली में आयोजित कराये गये, जहॉ पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर सुरक्षा प्रदान की और सभी समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें गये ।
4. 2019 - आम संसद चुनाव के लिए उत्तरी क्षेत्र, को गृह मंत्रालय के द्वारा राज्य बल समन्वयक के रूप में नामित किया गया है । तदानुसार इस क्षेत्र के द्वारा सभी केन्द्रीय पुलिस बलों के दिल्ली के रास्ते से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने के लिए निगरानी की । आम संसद चुनाव के लिए ड्यूटि के लिए दिल्ली आने वाली कम्पनियों के लिए परिवहन और आवास की व्यवस्था दिल्ली पुलिस की परामर्श से की और सौपें गये कार्य को बिना किसी घटना/नुकसान के पूरा किया ।