श्री राजेश कुमार , आईपीएस
पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
पुलिस महानिरीक्षक का संदेश
सेक्टर के प्रषासनिक क्षेत्राधिकार में 02 रेंजें, 03 ग्रुप केंद्र तथा 17 यूनिटें आती हैं, जिनमें एस0डी0जी0 एवं पी0डी0जी0 भी शामिल हैं।
Ø उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 1 फरवरी 1972 को अस्तित्व में आया ।
Ø प्रारंभिक क्षेत्राधिकार में श्रीनगर, दिल्ली और अजमेर रेंज रहें ।
Ø प्रशासनिक और परिचालन आवश्यकताओं की जरूरतों के अनुसार समय-समय पर पुनर्गठित होता रहा ।
Ø वर्तमान क्षेत्राधिकार दिल्ली/एन.सी.आर है, जिसमें 02 रेंज, 03 ग्रुप केन्द्र, पी.डी.जी, एस.डी.जी सहित 19 यूनिट शामिल है । (जिसमें से 238 और 243 बटालियनों का डैट मुख्यालय और प्रत्येक की पांच कम्पनियॉं है)
Ø इस सेक्टर के प्रशासनिक नियंत्रण की 04 यूनिट जम्मू एवं कश्मीर में, 04 यूनिट एल.डब्ल्यू.ई में और 01 यूनिट पूर्वोतर क्षेत्र में तैनात है ।