CTC GWALIOR ग्वालियर

: - केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केरिपुबल, ग्वालियर का संक्षिप्त इतिहास -:

                    केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय , ग्वालियर की स्थापना 11 फरवरी 2005 में हुई। यह संस्थान शुरू में मोती महल, ग्वालियर में कार्यरत था। "मोतीमहल का निर्माण दौलतराव सिंधिया ने 1825 में कराया था यह पूना के पेशवा पैलेस की तर्ज पर बनाया गया है इस महल के कई कमरों में राग-रागिनी के ऊपर पेटिंग बनाई गई है। जब मध्य भारत स्टेट बना तो मोती महल मध्यभारत प्रांत की विधानसभा थी। भोपाल राजधानी बनने के पश्चात मोतीमहल में राज्य सरकार के कई दफ्तर आ गए, आज भी इस बिल्डिंग में 300 कमरों का उपयोग विभिन्न सरकारी कार्यालयों के रूप में होता है दिनांक 11 फरवरी 2008 को केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय मोती महल से ए.बी. रोड़ पनिहार, ग्वालियर में स्थापित किया गया। यह संस्था ग्वालियर रेलवे स्टेशन तथा एयर पोर्ट से क्रमशः 22 तथा 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वर्तमान में केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, ग्रुप केन्द्र, ग्वालियर एवं 244 बटालियन के कार्यालय सह परिसर भूमि पर स्थापित है। यह परिसर 576 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, तथा यह पठारी भूमि पर स्थापित है। यहां अलग-अलग स्थानों पर समतल मैदान, उबड़-खाबड़ पथरीली पहाडियों, जंगल तथा विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर जिसमें नीलगाय, जंगली सूअर, खरगोश, कोबरा नाग एवं विभिन्न प्रकार के पक्षियों का प्रवास है। इन विविधताओं के कारण प्रशिक्षण हेतु यह परिसर एक अत्यंत आदर्श प्रशिक्षण केन्द्र है।

 

2.                बल की आवश्यकताओं को देखते हुए इस महाविद्यालय को निम्नलिखित नियमित कोर्स चलाये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैः-

Sl No.

Name of Courses

Duration

01

Company and Ops writer Course

08 Weeks

02

Quarter Master writer Refresher Course (QMW)

04 Weeks

03

Quarter Master Clerk Course (Ministerial) (QMC)

04 Weeks

04

Human Right & Sensibility Course (SO’s) (HR&SC)

02 Weeks

05

Human Right & Sensibility Course (OR’s) (HR&SC)

01 Weeks

06

Support Weapon & Special Equipment Course (SW&PE)

08 Weeks

07

Inspector Promotional Course (IPC)

10 Weeks

08

Sub Inspector Promotional Course (SIPC)

08 Weeks

09

Assistant Sub Inspector Promotional Course (ASIPC)

07 Weeks

10

Head Constable Promotional Course (HCPC)

08 Weeks

11

Drill Instructor Course

05 Weeks

12

Field Craft & Tactics Course (FC &TC)  

04 Weeks

13

Vigilance Course

01 Weeks

14

CT/Pioneer to HC/Pioneer

01 Weeks

15

D.E.U.O Course (for Departmentally Exam. selected HC/GD)

06 Weeks

 

3.                मौसमः- ग्वालियर का मौसम आम तौर पर शुष्क रहता है। यहां तापमान में व्यापक अंतर पाया जाता है। माह अप्रैल से जून तक यहां का मौसम अत्यधिक गर्म रहता है एवं तापमान लगभग 47-48 डिग्री तर पहुंच जाता है। जुलाई से सितम्बर तक मानसून का मौसम रहता है तथा औसत दर्जे की वर्षा होती है। नवम्बर से फरवरी तक सामान्य तौर पर सर्दी का मौसम रहता है। दिसम्बर-जनवरी माह में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक गिर जाता है।

4.                बुनियादी सुविधाएः- संस्थान में आधारमूत सुविधाएं पूर्ण रूप से विकसित हो गई है। प्रशिक्षुओं के लिए पक्के भवन में आवास, पक्के शौचालय व स्नानघर, रनिंग वाटर की सुविधा के साथ आर.ओ. उपचोरित पेयजल, चिकित्सा सुविधा, कैन्टीन तथा कॉ-ओपरेटिव दुकान, ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षण क्षेत्र में पक्के स्काउड पोस्ट, बी.ओ.ए.सी. (BOAC) मल्टीपल बीम, मल्टीपल रोप स्ट्रक्चर्स, हैलीकॉप्टर सिलिदरिंग, ड्रिल नर्सरी, लैक्चर हॉल, ड्रिल शेड्स, आई.ई.डी. मॉडल रूम, आई.ई.डी. लेन, कम्प्यूटर लैब, कमाण्ड टास्क, स्टडी रूम तथा लॉन टेनिस, बैडमिंटन, वालीबॉल, हैण्डबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के मैदान तथा सुविधा भी संस्थान में उपलब्ध है।

5.                पत्राचारः- किसी भी प्रकार का पत्राचार निम्न पते पर संबोधित किया जा सकता हैः-

                   पुलिस महानिरीक्षक/प्राचार्य

                   केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय

                   केरिपुबल, ए.बी. रोड, पनिहार

ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

पिन-475330

फोन-नियंत्रण कक्ष/फैक्स-0751-2990920

      


Go to Navigation