श्री अजय भारतन
महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
महानिरीक्षक का संदेश
सीटीसी के बारे मे
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, केरिपुबल, कोयम्बटूर, कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन से लगभग 17 किलोमीटर एवं कोयम्बटूर हवाई अड़डे से लगभग 31 किलोमीटर की दूरी पर कोयम्बटूर-मेट्टूपालयम रोड पर (थोपम्पट्टी/राखीपाल्लयम के नजदीक) स्थित है, जो नीलगिरी पर्वतश्रृखंला के कुरुदम्पालयम की पहाड़ियों के बीच 400 एकड़ भूमि में फैला है। यह महाविद्यालय परिसर कोयम्बटूर-मेट्टुपालयम-ऊँटी मुख्य मार्ग से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर एक शांत एवं सौम्य वातावरण के बीच स्थित है, जो की सभी प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त स्थान है। कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन से मुख्य ट्रेनें होकर गुजरती है। रेलवे स्टेशन से नियमित बस सेवा थोपम्पट्टी /राखीपाल्लयम् के लिए उपलब्ध है।
प्राचार्य : डॉ. महेश्वर दयाल ,भा पु से.,
पुलिस महानिरीक्षक/प्राचार्य
केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय
केरिपुबल, संजीवनी हिल्स, कुरुदमपालायम,
डाकघर – थोपम्पट्टी, कोयम्बटूर- 641017
तमिलनाडु
टेलिफोन नं
फैक्स : : 0422 – 2460248
नियंत्रण कक्ष: : 0422 – 2460248
ई-मेल : pplctccbe@crpf.gov.in, ctccbe@crpf.gov.in
नजदीकी रेलवे स्टेशन : कोयम्वटूर जंक्शन
बैंक पत्राचार : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, श्री रामकृष्णा महाविद्यालय
कोड- 1541, कोयम्बटूर
(कैम्प परिसर में एस. बी. आई. ए.टी.एम उपलब्ध है)