श्वान प्रजनन एंव प्रशिक्षण विद्यालय दि0 27 अगस्त 2011 को 6 प्रजनन स्टॉक एंव 15 पप्स के साथ अस्तित्व में आया था। विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन गृहमंत्री श्री पी0 चिदम्बरम द्वारा 05 दिसम्बर 2011 को किया गया था। 01 सितम्बर 2011 को पप्स के पहले बैच का प्रशिक्षण आरम्भ हुआ।
एकदम आरम्भ से शुरू करते हए हमने पिछले एक वर्ष में पर्याप्त मात्रा में आधारभूत ढांचा खड़ा कर लिया है। जिसमें 54 श्वान घर, 5 श्वान के बच्चों के घर 02 पप्स के घर, श्वान घरों की बाढ़बंदी, कार्यालय सह पशुचिकित्सालय ब्लॉक, अंतरंग एंव वहिरंग अवरोधक पाठ्यक्रम, खड़ी चट्टानों पर से उतरते व फिसलते हुऐ चलने का टावर, अंतरंग प्रशिक्षण शेड इत्यादि शामिल है।
हमने अपने मूल प्रजनन स्टॉक दो नर एंव 04 मादा श्वान की संख्या में 02 नर व 02 मादा श्वान और जोड़ें हैं जिसके उपरांत कुल प्रजनन स्टॉक 10 का हो गया है। सभी 06 मादा श्वानों ने बच्चे दिये हैं और एक वर्ष में डी0बी0टि0एस0 में कुल 45 पप्स पैदा हुऐ हैं इन सभी पप्स का विविध स्तर का प्रशिक्षण जारी हैं। पिछले वर्ष के दौरान 21 प्रशिक्षित एंव उनके 42 हैण्डलरों को फील्ड यूनिटों को भेजा गया तथा 24 श्वानों एंव 28 हैण्डलरों का अगला बैच 10 दिसम्बर 2012 में पास आउट होगा। वर्तमान में डी0बी0टी0एस के अंतर्गत 52 श्वान उपलब्ध हैं।