परिचालनिक उपलब्धियाँ
(सभी उपलब्धियों के फोटो के लिए फोटो गैलरी देंखे।)
क्र. सं.
दिनांक
बटालियन
परिचालनिक उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण
1
18/09/18
जी /113 बटा0 एओपी- ग्यारापट्टी, पुलिस थाना- धनोरा, के अंतर्गत
दिनांक 18/09/18 को लगभग 0630 बजे एओपी- ग्यारापट्टी, थाना- धनोरा, जिला- गढचिरौली के अंतर्गत SRP ड्यूटी के दौरान टीपागढ़ दलम का एक सक्रिय माओवादी नाम धनु तनु हुर्रा (उम्र 26 साल) पुत्र- तनु हुर्रा, को उसके ग्राम- मोताझरिया से जी/ 113 बटा0 केरिपुबल द्वारा गिरफ्तार किया गया।
2
08/08/18
ए/191 बटा0 एओपी- हालेवाड़ा, पुलिस थाना- एटापल्ली, के अंतर्गत
दिनांक 08/08/18 को लगभग 1430 बजे ग्राम- वाटेगट्टा , एओपी- हालेवाड़ा, पुलिस थाना- एटापल्ली, जिला- गढचिरौली के अंतर्गत SRP ड्यूटी के दौरान दो सक्रिय माओवादी नाम मंगू देवू मतामि एवं बिरजू मंगू मतामि को एक भरमार बंदूक के साथ ए/191 बटा0 सीआरपीएफ और राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया।
3
02/08/18
सी/ 9 बटा0 एसओपी- ताडगाँव, थाना- भामरागढ, के अंतर्गत
दिनांक 02/08/2018 को लगभग 2140 बजे एओपी- ताडगाँव, थाना- भामरागढ, जिला- गढचिरौली के अंतर्गत LRP ड्यूटी के दौरान एक सक्रिय माओवादी नाम किशोर उर्फ़ रंजीत उर्फ़ लछू बापू (उम्र 27 साल) को, सी 9 बटा0 केरिपुबल द्वारा गिरफ्तार किया गया।