श्री गिरीश कुमार
पुलिस महानिरीक्षक
पुलिस महानिरीक्षक के संदेश
नेतृत्व
वर्तमान तक के कार्यालय प्रमुख
क्रम
अधिकारी का नाम
वर्ष
01
ब्रिगे0 (से0 नि0) उदय प्रताप सिंह (वी0एस0एम0)
05/02/2009 से 31/03/2011
02
श्री पी0एस0 राजौरा, पु0उ0म0नि0 (पी0एम0जी0)
04/04/2011 से 03/07/2012
03
श्री ए0के0 सिंह, पु0उ0म0नि0 (पी0एम0जी0)
01/06/2012 से 22/05/2015
04
श्री आर0एस0 चौहान, पु0उ0म0नि0
04/06/2015 से 24/12/2016
05
श्री पी0के0 पांडे, पु0म0नि0
24/12/2016 से 12/04/2018
06
श्री आर0पी0 पांडे, पु0म0नि0
17/04/2018 से 09/09/2018
07
श्री एम0सी0 पँवार, पु0म0नि0 (पी0एम0जी0)
09/09/2018 से 06/07/2021
08
श्री गिरीश कुमार, पु0म0नि0
28/10/2021 से अब तक
मुख्य विवरण
(a) संस्थान का नाम- प्रति विद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कूल
(b) पता - सी0आई0ए0टी0 स्कूल के0रि0पु0 बल,
ए0बी0 रोड, जिला – शिवपुरी, मध्य प्रदेश
पिन कोड – 473551
(c) संस्थान प्रमुख – प्राचार्य/पुलिस महानिरीक्षक
स्थान
प्रति विद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कूल, के0रि0पु0 बल, शिवपुरी, ए0बी0 रोड, जिला – शिवपुरी, मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है। यह संस्थान ग्वालियर रेल्वे स्टेशन से लगभग 100 कि0मी0 की दूरी पर अवस्थित है ।
मौसम
शिवपुरी में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) में अत्यधिक गर्मी होती है एवं सर्दि के मौसम (दिसम्बर से फ़रवरी) में हल्की सर्दी पड़ती है । जून के आखिरी से सितम्बर तक माँनसून सक्रिय रहता है ।
परिसर
सी0आई0ए0टी0 स्कूल का परिसर छोटी पहाड़ियों, झाड़ियों एवं कम घने जंगलों से युक्त है । यहाँ क्रॉस कंट्री चलना आसान नहीं है जो प्रशिक्षण के लिए एक आदर्श माहाँल पैदा करता है । संस्थान में प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त संसाधन मौजूद है।
पाठ्यक्रम
1
सी0 आई0 ए0 टी0 कोर्स
2
पी0 आई0 ट्रेनिंग, नक्सल प्रभावित वाहिनी हतू
3
नैविगेशन स्किल कोर्स
4
कंपनी /आँप्स लिपिक कोर्स
5
फील्ड क्राफ्ट और टैक्टिस कोर्स
कोर्सेस का उद्देश्य
विद्रोहिता ग्रस्त वातावरण मे प्रभावशाली परिचलनिक अभियानो को अंजाम देने हेतु विशिष्ट कौशल एवं केन्द्रित उन्मुखीकरण को प्रखर बनाना ।
सम्पर्क
सी0आई0ए0टी0 दूरभास संख्या : 07492-225700 (नियंत्रण कक्ष)
07492-225702 (कार्यालय)
09479377944 (ग्रीवन्स )
ई-मेल : pplciatsvp@crpf.gov.in,
pplciat2svp@gmail.com